श्री शिव दुर्गा मन्दिर,पंजाबी बाग़ एक्सटेन्शन, पश्चिम विहार, नई दिल्ली भाग : ३७२,पण्डित ज्ञानेश्वर हँस “देव” की क़लम से

Share News

श्री शिव दुर्गा मन्दिर, पंजाबी बाग़ एक्सटेन्शन, पश्चिम विहार, नई दिल्ली भाग : ३७२

आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा भारत के धार्मिकस्थल : घृष्णेश्वर महादेव मन्दिर, वेरुल, औरंगाबाद । यदि आपसे उक्त लेख छूट गया या रह गया हो तो आप कृपया करके प्रजा टूडे की वेब साईट पर जाकर www.prajatoday.com धर्मसाहित्य पृष्ठ पढ़ सकते हैं! आज हम प्रजाटूडे समाचारपत्र के अति-विशिष्ट पाठकों के लिए लाए हैं:

श्री शिव दुर्गा मन्दिर, पंजाबी बाग़ एक्सटेन्शन, पश्चिम विहार, नई दिल्ली भाग : ३७२

प्रत्येक मङ्गलवार, बुधवार और गुरुवार को सँध्याकालीन महिला सँकीर्तन होता है। मासिक सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन भी होता है यहाँ। द्वितीय एवँ अँतिम बुधवार को अर्धमासिक गुरुजी का सँकीर्तन भी बड़ी श्रद्धा और निष्ठा से होता है। प्रत्येक गुरुवार शिर्डीवाले श्री साईं नाथ बाबा जी की आरती के बाद भण्डारा होता है। प्रत्येक मासिक सँक्रान्ति पर विशेष प्रसाद वितरण भी होता है। सभी प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों को यहाँ बेसमेंट में रखा गया है जो प्रारँभ में मन्दिर में उपलब्ध हैं।

श्री शिव दुर्गा मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह :

१६ नवंबर २००३ को महा मंडलेश्वर स्वामी पुण्यानंद गिरि जी द्वारा औषधालय का उद्घाटन किया गया।

श्री शिव दुर्गा मन्दिर की जानकारी :

दर्शन समय प्रातः – ५:०० AM – १२:००
सायँ – ४:०० – १०:०० बजे रात्रि

आरती ; प्रातः ५:३०, सायँ ६:३० बजे

श्री शिव दुर्गा मन्दिर के त्यौहार :

नवरात्रि, शिवरात्रि, राम नवमी, सीता नवमी, जन्माष्टमी, दिवाली, होली, हनुमान जयंती, गुरु श्री शिव दुर्गा मन्दिर, लोहारी , तुलसी विवाह, स्थापना दिवस, मकर संक्रांति, एकादशी, नया साल, अन्नकूट, साई स्थापना दिवस श्री शिव माँ दुर्गा मंदिर होने ,श्री गणेश माँ दुर्गा श्री हनुमान श्री लक्ष्मी नारायण श्री राम दरबार श्री राधा कृष्ण माँ वैष्णो देवी,शिव धाम: बाहरी रिंग में श्री गणेश, कार्तिक, नन्दी, पार्वती, नाग के साथ शिवलिंग ऊपर घट:,श्री साईं नाथ महाराज, गण अखण्ड-ज्योति यज्ञ-शाला मां-तुलसी, पीपल ट्री, केले ट्री, के साथ श्री हनुमान जी शिवलिंग है।

वैवाहिक स्थल एवँ श्रद्धाँजलि सभाएँ:

श्री शिव दुर्गा मन्दिर में विवाह करने की सुविधाएँ और मरणोपरांत क्रिया रस्म पगड़ी श्रद्धाँजलि सभाआँ का आयोजन भी होता है।

बुनियादी सुविधाएँ :

प्रसाद, वाटर कूलर, पावर बैकअप, ऑफिस, शू स्टोर, वॉशरूम, सीसीटीवी, सिटिंग बेंच
धर्मार्थ नौकरी: व्हील चेयर, फिजियोथेरेपी सेंटर, डिस्पेंसरी (ईसीजी, ब्लड टेस्ट और अन्य), डेंटल क्लिनिक, रसोई, सत्संग हॉल (एसी) संस्थापक श्री शिव दुर्गा मन्दिर का क्षेत्रफल2500+ गज़ में फैला हुआ यह प्रतिष्ठित मन्दिर यहाँ के रहवासियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।

फोटोग्राफी ;

नहीँ जी। मन्दिर के अँदर की तस्वीर लेना एक-नैतिक है जबकि कोई पूजा करने में व्यस्त है!

मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह:

१६ नवंबर २००३ को मन्दिर में महामण्डलेश्वर स्वामी पुण्यानँद गिरि जी द्वारा औषधालय का उद्घाटन किया गया। ९ मार्च २००८ को श्री साईं दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह।९ मार्च २००८ श्री साईं दरबार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री शिव दुर्गा मन्दिर प्रति वर्ष मनाया जाता है।

पता :

श्री शिव दुर्गा मन्दिर, मार्ग नम्बर 18, पंजाबी बाग़ एक्सटे, पश्चिम विहार, नई दिल्ली पिनकोड : 110026 भारत।

हवाई मार्ग से कैसे पहुँचें:

दिल्ली के इन्दिरगाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कैब द्वारा १३.७ किलोमीटर की दूरी तय करके वाया थिमैय्या मार्ग-महात्मा गाँधी रोड़ होते हुए आप ४५ मिन्टस में पहुँच सकते हो हैं श्री शिव दुर्गा मन्दिर।

लोहपथगामिनी मार्ग से कैसे पहुँचें :

दिल्ली मेट्रो मादीपुर, शिवाजी पार्क, पश्चिम विहार उतरकर आसानी से पहुँच सकते हैं श्री शिव दुर्गा मन्दिर।

सड़क मार्ग से कैसे पहुँचें :

आप अपनी कार या बाईक या बस से ओल्ड रोहतक रोड़ से अंतर्राज्यीय बस स्थानक पंजाबी बाग़ आते हैं तो आप १३ किलोमीटर की यात्रा करके, राष्ट्रीय राजमार्ग से ४४ मिनट्स में पहुँच जाओगे श्री शिव दुर्गा मन्दिर।

श्री शिवशँकर एवँ शक्ति दुर्गा माँ की जय हो। जयघोष हो।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...