श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर सेक्टर १४-ए, नोएडा, उत्तरप्रदेश भाग : ३१०
आपने पिछले भाग में पढ़ा होगा भारत के धार्मिक स्थल : कालकाजी मन्दिर, कालकाजी, नई दिल्ली! यदि आपसे उक्त लेख छूट गया या रह गया हो तो आप कृपया करके प्रजा टूडे की वेब साईट पर जाकर www.prajatoday.com धर्मसाहित्य पृष्ठ पढ़ सकते हैं! आज हम प्रजाटूडे समाचारपत्र के अति-विशिष्ट पाठकों के लिए लाए हैं:
भारत के धार्मिक स्थल : श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर सेक्टर १४-ए, नोएडा, उत्तरप्रदेश भाग : ३१०
श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर नोएडा सेक्टर १४-ए के सामने स्थित है। यह मन्दिर नोएडा लिंक व दादरी मेन मार्ग नोएडा तथा दिल्ली और नोएडा के बाॅर्डर पर स्थित है। इस मन्दिर को यमुना देवी मन्दिर के नाम से जाना जाता था। यह मन्दिर लगभग २००० वर्ग मन्दिर में बना हुआ है। ऐसा माना जाता है ये मन्दिर लगभग १०० साल पुराना है!
इस की स्थापना श्री शनि सेवा समिति नोएडा द्वारा, शनिअमावस्या महोत्सव के पावन पर्व पर कि थी। शनि मन्दिर के लिए जमीन श्री बालू राम सुपुत्र, स्व. श्री पूशन राम निवासी दल्लु पुरा के द्वारा श्री शनि सेवा समिति को दान में दी गई थी।
श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर प्राँगण में देवी यमुना की मूर्ति स्थापित है, जो मन्दिर के बिल्कुल अँत में है। इस मन्दिर में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां है जैसे: भगवान शिव, भगवान हनुमान, सांई बाबा और देवी दुर्गा। मन्दिर के प्रवेश-द्वार से अन्दर आते ही अद्भुत भगवान हनुमान जी का मन्दिर स्थापित है जो पुरा मन्दिर केसरिया रंग से रंगा हुआ है। इस मन्दिर के छत पर शीशे के छोटे छोटे टुकडों से बहुत सन्दुर कार्य किया गया है।
श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर के मुख्य मूर्ति काले रंग के पत्थर से बनी है। भगवान शनि देव जी यहां मूर्ति ग्वलियर से लाई गई है तथा मूर्ति ग्वालियर के प्रसिद्ध व प्राचीन मन्दिर श्री शनि पर्वत ग्वालियर की प्रतिलिपि है तथा श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर को बनाने के प्रेरणा ग्वालियर के प्राचीन शनि से ली गई थी। हर शनिवार के दिन मूर्ति पर भक्त भगवान शनि को तेल अर्पित करते है। शनिवार के दिन मन्दिर में काफी चहल-पहल रहती है! भगवान श्री शानि देव के दर्शनों के लिए भक्तों को घण्टों प्रतीक्षा करनी पड़ती है!
मुफ़्त होम्योपैथी दवा :
श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर में शनिदेव धमार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय भी है। जो सुबह १०:३० बजे से दोपर १:३० बजे तक हर शनिवर को खुला रहता है।
श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर के मुख्य त्योहार :
शनिश्चरी अमावस्या है इस दिन काफी बड़ी सख्यां में श्रद्धालु की भीड़ होती है और शनि देव का आशीर्वाद पा कर अपने को धन्य करते है। मन्दिर में अन्य त्योहार जैसे हनुमान ज्यंति, महाशिव रात्रि भी मनाये जाते है! सावन के महीने में जब काँवड़ यात्रा शुरू होती है तो कावरियों के लिए खाने-पीने और विश्राम का प्रबंध भी किया जाता है।
श्री सिद्ध पीठ शनि मन्दिर की महत्वपूर्ण जानकारी :
मन्दिर के खुलने और बंद होने का समय : शाम ०५:०० से १०:३० बजे तक।
आरती का समय:
गर्मी: सुबह ०५:३० पूर्वाह्न शाम ०७:१५ बजे
सर्दी: सुबह ०६:३० पूर्वाह्न शाम ०६:०० बजे
शनि देव चैरिटेबल होम्योपैथी औषधालय का समय: केवल शनिवार रात १०:३० से ०१:३० बजे तक।
श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर के त्योहार:
शनिचारी अमावस्या, हनुमान जयंती, महाशिवरात्रि।
विशेष व्यवस्था कांवड़ीरया
शनि पूजा कैसे करें :
घर के मन्दिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और श्री गणेश जी के पूजन से पूजा प्रारंभ करें। भगवान शिव औऱ हनुमान जी को फल और फूल चढ़ाएं! पूजा के अंत में २१ बार शनिदेव महाराज के मन्त्र का जाप करें और अंत में कपूर से आरती करें। पूरे दिन उपवास करें और शाम को पूजा दोहरा कर पूजा का समापन करें तदुपरान्त अन्न ग्रहण करें!
श्री शनि देव शाबर मंत्र का महत्व :
हिन्दू धर्म में बहुत पहले से ही शाबर मन्त्रों का अपना एक विशेष स्थान रहा है। यह मन्त्र सरल व आसान होते हैं जिनका प्रयोग किसी भी व्यक्ति द्वारा सरलता से किया जा सकता है। इन मन्त्रों के प्रयोग से आप सम्बंधित देव को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। शनि देव का पूजन करने से विभिन्न प्रकार के फल प्राप्त किये जा सकते हैं। शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। बहुत से लोग शनि देव को एक क्रूर ग्रह मानते हैं किन्तु आप यदि पूर्ण भक्तिभाव से शनि देव का पूजन करते हैं तो आप भी अपने जीवन में मनचाही इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं। शनि देव को आसानी से प्रसन्न करने के लिए आप शनि शाबर मन्त्रों का प्रयोग कर सकते हैं।
शनिदेव प्रसन्न करने सिद्ध शाबर मन्त्र :
ॐ गुरूजी थावर वार थावर आसन थरहरो। पॉंच तत्व की विद्या करो पॉंच तत्व का साधो करो विचार। तो गुरू पावूं थावर वार शनिवार कश्यप गोत्र कृष्ण वर्ण, तेईस हजार जाप सोरठ देश पश्चिम स्थान, धनुषाकार, मंडल, तीन अंगुल़,मकर कुम्भ राशि के गुरू को नमस्कार। सत फिरे तो वाचा फिरे,पान फूल वासना सिंहासन धरे। तो इतरो काम थावर जी महाराज करे। ॐ फट् स्वाहा ll
।। श्री शनिदेव की आरती ।।
जय जय श्री शनिदेवभक्तन हितकारी।
सूरज के पुत्र प्रभुछाया महतारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
श्याम अंग वक्र-दृष्टिचतुर्भुजा धारी।
निलाम्बर धार नाथगज की असवारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
क्रीट मुकुट शीश सहजदिपत है लिलारी।
मुक्तन की माल गलेशोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
मोदक और मिष्ठान चढ़े,चढ़ती पान सुपारी।
लोहा, तिल, तेल, उड़दमहिषी है अति प्यारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
देव दनुज ऋषि मुनिसुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान हमहैं शरण तुम्हारी॥
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी॥
शनि देव मन्दिर का पता:
स्थान: सेक्टर 14 ए, पुलिस नियंत्रण के पीछे, नोएडा, उत्तर प्रदेश- 201301
हवाई मार्ग से कैसे पहुँचें :
श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर तक पहुंचने के लिए इन्दिरगाँधी हवाईअड्डा पालम दिल्ली उतरकर श्री सिद्ध शनि देव मन्दिर सेक्टर १४-ए तक पहुँचने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। हवाई अड्डे के अन्दर से प्रीपेड टैक्सी या बाहर से कैब द्वारा यात्रा करके आप एक घण्टे तीस मिनट्स में, ४७.९ किलोमीटर की यात्रा करके मुद्रिका मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं।
लोहपथगामिनी मार्ग से कैसे पहुँचें :
ट्रेन से: श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर तक पहुंचने के लिए मन्दिर का निकटतम मेट्रो रेलवेस्टेशन नोएडा है! जो राजीव गाँधी मेट्रोस्टेशन से लगभग २९ मिनट्स में पहुँच जाएँगे मन्दिर ।
सड़क मार्ग से कैसे पहुँचें :
आप ISBT से बस द्वारा अथवा अपनी कार से NH : नोएडा लिंक मार्ग से ३१ मिनट्स में पँहुँच सकते है श्री सिद्ध पीठ शनि देव मन्दिर। निकटवर्ती सड़कें बेहद आलातरीन बेहतरीन है!
श्री शनि देव की जय हो। जयघोष होII