@ सिद्धार्थ पाण्डेय गुवा/ जमशेदपुर झारखंड
ब्रह्माकुमारी बड़बिल में मीडिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें इस क्षेत्र के 35 से अधिक न्यूज रिपोर्टरों ने हिस्सा लिया । यह कार्यक्रम भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में तहसीलदार झुमपुरा बीके. प्रतिवा प्रुस्टी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आमंत्रित अन्य लोगों में बडबील तहसीलदार आलोक पटेल, राजयोगी बीके सुशांत, राष्ट्रीय समन्वयक व मीडिया विंग माउंट एबू के राजयोगी बीके नथमल,राज्य मीडिया समन्वयक ब्रह्माकुमारीज, बीके बिंदु,- केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारीज केंदुझर, बीके पूनम वर्मा प्रेरक वक्ता के रुप में उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि बीके सुशांत ने समाज के पुनर्गठन में मीडिया के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मूल्य आधारित रिपोर्टिंग में गिरावट आ रही है और मूल्य आधारित पत्रकारिता को स्थापित करने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी कही घटना होती है तो घटना प्रति सिर्फ रिपोर्ट देना एवं न्यूज़ बनाना ही ध्येय नही होना चाहिए ।
सबसे पहले घटना में जिनकी मृत्यु हुई, वे अपने रुहानी भाई है इन्हे शांति मिले, इसके लिए ईश्वर सें प्रार्थना करे । दुआएं दे तथा दुआओं का खाता जमा करे । उन्होंने मानव जीवन के मानवीय तत्वों को बताते हुए कहा डिवाइन इनर्जी ऑल एबन्डेस ऑफ लाईफ ।
इतने महत्वपूर्ण विषय पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बडबील तहसीलदार ने ब्रह्माकुमारीज़ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे समाज में मूल्यों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।झूमपुरा के तहसीलदार बीके प्रतिवा ने हॉल में मौजूद सभी लोगों को 3 मिनट के लिए मध्यस्थता की आंतरिक यात्रा पर ले गए। इस ध्यान के बाद सभी को आराम का अनुभव हो रहा था। सेन्टर प्रभारी
बी.के.बिंदू ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है।फरीदाबाद से आई सुश्री बी के पूनम वर्मा ने अपनी व्यक्तिगत कहानी साझा की है और कहा कि कैसे वह अपने बचपन के दौरान अखबार में प्रकाशित ध्यान की खबरों से प्रेरित हुई। जिसने उन्हें इस संस्थान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों का रोल एव मिशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रोफेशन बन गया है। मीडिया मे निर्भीकता आनी चाहिए।कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मकुमारी के कैंटर बारबिल के केंद्र प्रभारी बीके जयंती ने किया।
बीके अंजन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है ।
बीके जयंती की अध्यक्षता में ब्रह्माकुमारीज बड़बील सेंटर मे उड़ीसा एवं झारखंड के उच्चस्तरीय पत्रकारों को आमंत्रित कर बेहतर लेखनी एवं देश हित में कार्य करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य ध्येय भारत को एकता के सूत्र में पिरोना एवं भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाना था । कार्यक्रम मे सामूहिक रुप पत्रकारों का हुजूम देखा गया।