@ देहरादून उत्तराखंड
रेसलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम सुजीत मान खिलाड़ी के बाद कोच की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित मान राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मौली संवाद कॉन्क्लेव में शामिल हुए।अपने चिर परिचित देसी अंदाज में उन्होंने कई उपयोगी बातें खिलाड़ियों और छात्रों से साझा कीं।

मान ने बताया बतौर खिलाड़ी उनके लिए मोमो और गोल गप्पे अनजाने व्यंजन थे। खिलाड़ियों और छात्रों को न्यूट्रिशन फूड ही लेने की सलाह देते हुए उन्होंने सलाह दी कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी को सबसे ज्यादा फिटनेस पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित कॉन्क्लेव में एडवांस स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन फॉर पीक परफ़ॉर्मेंस में अपनी बात रखते हुए मान ने खेलों में सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए न्यूट्रिशन की अहमियत को बेहद सरल शब्दों में समझाया।
फिल्म दंगल और विनेश फोगाट के ओलंपिक में स्वर्ण पदक से चूक जाने की घटना पर भी मान ने अपनी बेबाक़ राय साझा की। विषय से जुडे़ तकनीकी पक्षों को सामने रखने में डॉ कोमी कल्पना का अनुभव भी सत्र में दिखाई दिया। उन्होंने न्यूट्रिशन लेने के अलावा रोजाना तीन लीटर पानी अनिवार्य रूप से पीने पर जोर दिया। सत्र का संचालन करते हुए पीईएफआई के सचिव डॉ पीयूष जैन और राष्ट्रीय खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने न्यूट्रिशन पर भी कई अहम बातें चर्चा के दौरान बताईं। आगामी तीन फरवरी को द साइंस ऑफ हाई परफ़ॉर्मेंस कोचिंग और एंडी डोपिंग एवयरनेस विषय पर कॉन्केलव के दौरान सत्र होंगे।
Your method of explaining all in this piece of writing
is truly nice, all can without difficulty know it, Thanks
a lot https://www.transformtoreveal.com/