स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम का आयोजन…

Share News

संवाददाता : जयपुर राजस्थान

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती से सम्बधिंत कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह की स्मृति में शहीद दिवस पर मंगलवार को जयपुर स्थित गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति स्मारक सवाई मानसिंह स्टेडियम तक अहिंसा यात्रा निकाली गई। 
 
इस अवसर अमर जवान ज्योति स्मारक पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति स्मारक सवाई मानसिंह स्टेडियम तक युवाओं द्वारा अहिंसा यात्रा निकाली गई। इसके पश्चात् उपस्थित लोगों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।  कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने स्वतंत्रता सैनानी राजेंद्रनाथ भार्गव एवं रामूजी सैनी को शॉल उढ़ाकर, फल भेंटकर एवं सूत की माला पहनाकर अभिन्नदन किया गया। शेष दो स्वतंत्रता सैनानी रामेश्वर चौधरी एवं रामजी लाल अग्रवाल का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया जाएगा।
 
कार्यक्रम में देश भक्ति पर व्याख्यान एवं रंगमच के गीतकारों द्वारा ओतप्रोत देशभक्ति गीतों का गायन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारत स्काउट व गाईड, एन.एस.एस., एन.सी.सी., खादी एवं महिला संगठन, युवा संगठन तथा गैर सरकारी संगठनों एवं गांधीवादी विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भाग लिया।शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग, युवा मामले एवं खेल विभाग, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
 
कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च राज्य शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई करौली विधायक लाखन मीना एवं महापौर हैरिटेज नगर निगम मुनेश गुर्जर, युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव दिनेश यादव, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल, जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा, नगर निगम मुख्य कार्यकारी अधिकारी यज्ञमित्र सिंह देव, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के समन्वयक मनीष शर्मा एवं जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरूण जोशी एवं डॉ. ज्योति जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...