@ गांधीनगर गुजरात :-
भारतीय वायुसेना के साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल नागेश कपूर ने बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भेंट की।
एयर मार्शल नागेश कपूर ने हाल ही में गांधीनगर स्थित SWAC में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला है।
वे भारतीय वायुसेना में अलग-अलग पदों पर सेवा दे चुके हैं और गत 1 मई, 2025 से साउथ वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्त हुए हैं।
एयर मार्शल नागेश कपूर 1986 में भारतीय वायुसेना में जुड़े और उन्हें 38 वर्षीय दीर्घकालील सेवाकाल के दौरान मिग-21 तथा मिग-24 सहित विभिन्न लड़ाकू एवं प्रशिक्षु विमान कुल 3400 घण्टों से अधिक समय तक उड़ाने का विशाल अनुभव है।
उनकी सेवाओं की प्रशंसा के रूप में उन्हें 2008 में वायुसेना पदक, 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक तथा 2025 में परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। एयर मार्शल नागेश कपूर ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ शिष्टाचार भेंट कर उन्हें भारतीय वायुसेना का स्मृति चिह्न भी अर्पित किया।
Your mode of telling all in this paragraph is in fact pleasant, every one can simply understand it, Thanks a lot https://www.myozen.ca/les-bienfaits-du-massage-hawaien/