उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

@ चत्रा झारखंड :-

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्ति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अंचलवार एवं कार्यालयवार की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में माह सितम्बर 2025 में कुन्दा एवं लावालौंग अंचल से अवैध खनन के विरुद्ध प्राथमिकी या कार्रवाई शून्य रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सक्रिय मोड में रहकर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित औचक छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को मुख्य सचिव, झारखण्ड की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध बालू खनन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हंटरगंज, मयूरहण्ड एवं ईटखोरी अंचल से अवैध बालू खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। NGT की रोक हटने के बाद कई नदी घाटों से बालू उठाव एवं परिवहन की संभावना बनी हुई है। अतः इन क्षेत्रों में स्थित बालूघाटों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश संबंधित अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए।

इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि जिले में कैटेगरी-01 के अंतर्गत कुल 10 बालूघाट चिन्हित किए गए हैं — टंडवा (2), गिद्धौर (2), पत्थलगड्डा (1), प्रतापपुर (2), मयूरहण्ड (1) एवं कान्हाचट्टी (2)। इन घाटों के संचालन एवं प्रबंधन हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से कार्रवाई करने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया गया है।

उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित नियमावली के तहत कैटेगरी-01 बालूघाटों का शत-प्रतिशत नियमानुसार संचालन एवं प्रबंधन सुनिश्चित करें, ताकि अवैध खनन व परिवहन पर रोक लग सके। उन्होंने आगे कहा कि बालूघाटों के संचालन में पारदर्शिता लाने हेतु पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं पंचायत सचिवों के साथ कार्यशाला आयोजित की जाए, ताकि सभी को आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त हो सके।

खनन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में सितंबर तक 83 वाहन जप्त, 44 प्राथमिकी दर्ज तथा ₹13,25,532 की दंड राशि वसूल की गई। वहीं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में सितंबर तक 124 वाहन जप्त, 52 प्राथमिकी दर्ज एवं ₹23,98,730 की दंड राशि वसूल की गई है।

बैठक के दूसरे सत्र में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने एनएच एवं आरसीडी को बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया। साथ ही, सभी थाना प्रभारियों को हिट एंड रन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को गुड सेमीरिटन पॉलिसी के तहत नेक कार्य करने वाले लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर गुड सेमीरिटन पॉलिसी के अंतर्गत नेक कार्य करने वाले छह व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल मीणा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा एवं सिमरिया, जिला परिवहन पदाधिकारी माहेश्वरी प्रसाद यादव, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, कोल परियोजनाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...