उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री ने मंगलवार विश्व मौसम विज्ञान दिवस के अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से आयोजित बैठक में वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार की मौसम की पूर्व चेतावनी सम्बन्धित परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वन भूमि हस्तांतरण के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने वन भूमि हस्तांतरण मामलों की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हरिद्वार में आयोजित हो रहा कुंभ हमेशा से ही भारत की सांस्कृतिक चेतना और एकता का प्रतीक रहा है। इस बार हमें कुंभ की दिव्यता और भव्यता तो बरकरार रखनी ही है साथ ही इसे सुरक्षित भी बनाना है। ऐसे में कुंभ का हिस्सा बनते समय भारत सरकार की कोविड गाइडलाइन का भी जरूर पालन करें। कुंभ को सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में सरकार कोई भी कसर बाकी नहीं रखेगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (केन्द्रीय क्षेत्रक योजना) के अन्तर्गत प्रतिवर्ष रूपए 6000.00, खेती योग्य भू-धारक किसान परिवारों को रूपए 2000.00 की 3 किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर मोड के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। योजना की शुरूआत के बाद 24 फरवरी 2021 तक 1,15,638.87 करोड़ रूपए की लाभ राशि 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को हस्तांतरित की जा चुकी है। किसान सम्मान निधि योजना में अन्य विभिन्न राज्यों के जनपदों सहित जनपद देहरादून ने येाजना के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया गया। इसके तहत् भारत सरकार द्वारा निर्गत स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसे मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार वास्तव को भंेट किया। जिलाधिकारी ने भौतिक सत्यापन के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्टीय महासचिव हरीश रावत ने मंगलवार सुभाष रोड़ स्थित गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें राजनैतिक, सांस्कृतिक, टेड यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के लोग होकर शामिल होकर दिया भाईचारे का संदेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी हर मौसम के कार्यकम्रों को आयोजित करने के लिये जाने जाते है उसी क्रम में उन्होने आज होलीकाउत्सव मनाने हेतु होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें सैकडों की संख्या में शिरकत की।

इस अवसर पर अपने हाथ से चंन्दन का टीका लगा होली की बधाई देते हुए उन्होने कहा कि होली का पावन पर्व बुराई के उपर सच्चाई की त है उमंग, हर्ष-उल्लास, भाईचारे को बढ़ाने वाला यह पावन पर्व है सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने के लिये भी होली का अपना अलग महत्व है उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड़ की होली के भी कई रंग और रुप है, उत्तराखण्ड़ तो अपने आप में एक कौमी गुलदस्ता है जिसमें कई रंगों के फूल खिलते है हमारे चारधाम हो, नानकमत्ता हो, गोल्जू देवता हो, गंगा मईया हो, मॉ पूर्णगिरी हो, मॉ द्रोणागिरी, मॉ मनसा देवी, मॉ चंड़ी देवी, कलियर साहब हो, हेमकुण्ट साहब, मॉ सरकुण्ड़ा देवी, सब देवी देवताओं का आर्शीवाद हमें अपने सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में मिलता रहेगा ऐसा मेरा मानना है और कहा कि आप सबके वन में भी होली के रंग, उमंग और उत्साह वन भर बने रहे ऐसी मेरी कामना है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए हमने अपनी संस्कृति को बढ़ाने का काम किया उसको अब भी आगे बढ़ा रहे है, राज्य की संस्कृतिक विरासत, अपने उत्पाद मंडूवा, झंगोरा, गहत, गलगल, अपने शिल्प, अपने परिधान, अपने साहित्य, अपने पहाड़ी व्यंजनों को प्रोत्साहन देने के अपने एजेण्ड़े को मै छोड़ुगा नही, मुझे प्रसन्नता है कि हमारे झंगोरे की खीर राष्टपति भवन में पहुॅच गई है मैं गांव-गधेरों के विकास की बात भी करता रहूंगा।

इस अवसर पर शुभ कीर्तन मंड़ली नेहरु ग्राम ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जिसका आयोजन अनुज उपाध्याय, गीता उपाध्याय, लीला, कान्ता, दीना, शारदा व समिति के सदस्यों ने किया। होली मिलन कार्यक्रम में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी रहे मनीष खडूरी, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवालए मातवर सिंह कण्ड़ारी, शूरवीर सजवाण, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक राजकुमारए प्रभुलाल बहुगुणाए अनुपमा रावत, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा नींबू की सन्नी, पकोड़े, गुझिया, जलेबी को अपने हाथों से अपने मेहमानों को मालू के पत्तों में  पहाड़ के व्यंजनो का भी स्वाद सभी को कराया। होली मिलन में गुलाब के फूल की पंखूड़ी, चंन्दन का टीका व कई रंगो के गुलाल अबीर से एक दूसरे को गले मिल होली मिलन सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...