उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि होली का पर्व सभी के वन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के रंग लेकर आये। हर्ष और उल्लास के रंगों से भरपूर होली का पर्व आपसी मतभेदों और कटुता को भुलाकर एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव और सहयोग को प्रोत्साहित करने का पर्व है। राज्यपाल ने लोगों से आपसी प्रेम एवं सद्भावना के साथ सुरक्षित प्रकार से होली खेलने और मनाने की अपील की है। उन्होंने कोविड-19 के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहकर सभी सावधानियों के साथ होली पर्व मनाने की अपील भी की है।

हरिद्वार कुंभ-2021 की भव्य व लाइव कवरेज के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर में रविवार को हरिद्वार कुंभ-मीडिया का बदलता स्वरूप-समाधान और चुनौतिया विषय पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेलाधिकारी दीपक रावत ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ीं हैं। इन चुनौतियों के बीच कोविड अनुरूप आचरण करते हुए कुंभ को भव्यता भी देनी है। कुंभ के अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के कवरेज, लाइव कवरेज के लिए जो भी सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए वह मीडिया सेंटर में दी जा रही हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी , नोडल अधिकारी हरिद्वार कुंभ मेला-2021 मनोज कुमार वास्तव , प्रभारी अधिकारी कुंभ मेला राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
 
 
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी धर्मपुर मंडल के अध्यक्ष संदीप मुखर् के आवास पहुँचकर उनकी कुशलक्षेम जानी। मंडल अध्यक्ष पिछले लम्बे समय से अस्वस्थ थे। मंत्री जोशी ने कहा कि वह  समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मंडल अध्यक्ष के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की। इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री रतन सिंह चैहान भी उपस्थित रहे।
 
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्मपत्नी रश्मि त्यागी रावत ने महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें होली पर्व की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण उनकी ओर से उनकी धर्मपत्नी ने कोश्यारी से भेंट की। कोश्यारी ने आशीर्वचन देते हुए मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने राज्य हित में अनेक सुझाव भी दिये। रश्मि त्यागी रावत ने मुख्यमंत्री को कोश्यारी द्वारा दिये गये सुझावों के बारे में अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोश्यारी का उत्तराखण्ड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनका अनुभव राज्य के लिये अमूल्य है। कोश्यारी द्वारा दिये गये सुझावों पर प्रदेश के विकास और जनहित में अमल किया जाएगा। उन्होंने मार्गदर्शन के लिए कोश्यारी का आभार व्यक्त किया।
 
 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने अपने सालाना प्रमुख इवेंट नैशनल सोसल समिट 2021’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन इवेंट में कई प्रख्यात गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें डाॅ. रोडरिको ओफ्रिन (भारत के लिए डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि), डाॅ. रमन गंगाखेडकर (आईसीएमआर के पूर्व उप-निदेषक), डाॅ. रणदीप गुलेरिया (एम्स-दिल्ली के निदेषक) और प्रो. अत के चतुर्वेदी (आईआईटी रुड़की में निदेशक) मुख्य रूप से शामिल थे। इस साल के इवेंट का थीम देश की मौजूदा सामाजिक-चिकित्सकीय समस्याओं के निदान के लिए नए समाधानों के विकास एवं पेशकश, अपने प्रमुख स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सम्मान जताने और सामाजिक उत्साहियों का समुदाय तैयार करने के साथ इन्वीजनिंग बेटर हेल्थकेयर इवोल्यूशन के तौर पर बरकरार रखना है। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अत के चतुर्वेदी ने कहा, मैं इसे लेकर उत्साहित हूं कि इस साल के सोषल समिट के लिए आईआईटी रुड़की में एनएसएस टीम कोविड-19 पर केंद्रित थीम के साथ आगे आई है।
 
रक्त दान और सड़क सुरक्षा अभियानों के अलावा, सालाना सोषल समिट ने एनएसएस के एनुअल कैलेंडर में खास पहचान बनाई है। इसमें वक्ताओं की सूची वाकई प्रभावषाली है और मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं कि यह हमारे छात्रों और फैकल्टी के लिए बेहद उपयोगी होगा।’ इस साल इवेंट यूनेस्को और नीति आयोग के संरक्षण में और भारत के लिए नॉलेज एवं टेक्नीकल पार्टनर के तौर पर डब्ल्यूएचओ कंट्री ऑफिस, फैमिली प्लानिंग एसोसिएषन ऑफ इंडिया (एफपीएआई), इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और सेंटर फॉर डिज डायनेमिक्स, इक्वनोमिक्स एंड पॉलिसी (सीडीडीईपी) की भागीदारी में आयोजित किया जा रहा है।
 
भारत के लिए डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डाॅ. रोडरिको ओफ्रिन ने कहा, नैषनल सोषल समिट 2021 जैसी पहलों ने स्वास्थ्य, उससे संबंधित चुनौतियों, समानता और संभव समाधानों पर जोर दिया है।समानता की गहन भावना सार्वजनिक स्वास्थ्य की मुख्य वैल्यू है और नाॅलेज पार्टनर के तौर पर एनएसएस आईआईटी रुड़की के साथ डब्ल्यूएचओ-इंडिया की भागीदारी बेहतर हेल्थकेयर बदलाव को बढ़ावा देगी।’एम्स दिल्ली के निदेषक डाॅ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, मैं नैषनल सोषल समिट 2021 के आयोजन के लिए आईआईटी रुड़की को बधाई देता हूं। यह कई दिग्गजों की उपस्थिति वाला एक भव्य आयोजन है। यह कार्यक्रम कोविड के बाद बेहतर स्वास्थ्य पर जोर दे रहा है, जो बेहद जरूरी हो गया है और यह बेहद आवष्यक है कि हमें पिछले अनुभवों को नहीं भूलना चाहिए।
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...