उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री  ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की रियायत न बरती जाए।

प्रमुख बाजारों और भीड़ भाड वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएं। और जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान करें। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को दवाई भी और कडाई भी के लिए प्रेरित किया जाए।

पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य व दिव्य पेशवाई का रविवार को मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने तुलसी चौक पर स्वागत किया। उन्होंने साधु-संतों का फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा कर पेशवाई में शामिल साधु-संतों का स्वागत किया गया। 100 मीटर का तिरंगा पेशवाई का मुख्य आकर्षण रहा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा दो हेलीकाॅप्टर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा भी केंद्रीय गृहमंत्री ने जरूरत के अनुरूप हर सम्भव सहायता का भी भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता होने पर एनडीआरएफ की टीमें भी प्रदेश में मदद के लिए आएंगी। संवादहीनता के कारण कहीं कोई व्यवधान ना हो, इसके लिए राज्य के अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हैं।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर फिलहाल रोक लगाने के भी निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में तैनात किए गए फायर वाॅचर्स को जंगलों पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की भव्य व दिव्य रूप से निकाली गई पेशवाई से कुंभ क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा के रंग बिखर गए। उत्तरी हरिद्वार से शुरू हुई पेशवाई को देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह साधु-संतों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया और उन्हें जलपान कराया। पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा की पेशवाई का शुभारंभ सुबह 10 बजे भूपतवाला दूधाधारी पर योगगुरू Swami Ramdev, अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास , सचिव अग्रदास महाराज और सहायक सचिव व्यास मुनि सहित अन्य साधु-संतों ने किया।

पेशवाई सूखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, हर की पैड़ी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, महात्मा गांधी मार्ग, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, महानंद मिशन कनखल चौक, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड, होली मोहल्ला चौक होते हुए दक्षेश्वर महादेव मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में शाम को समाप्त होगी। मेलाधिकारी दीपक रावत दोपहर दो बजे तुलसी चौक पर पेशवाई का स्वागत करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...