उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को राजभवन में बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर 100 से अधिक निर्धन बच्चों को स्कूल बैग व डॉ. आम्बेडकर से संबन्धित पुस्तकें वितरित की। इस मौके पर मौर्य ने कहा कि बच्चों को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने जीवन की तमाम बाधाओं एवं सामाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए कई उपलब्धियों को हासिल किया, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह सबसे बड़ा हथियार है जिसके माध्यम से सभी प्रकार की सामाजिक चुनौतियों एवं विषमताओं को समाप्त किया जा सकता है। बच्चे बड़े सपने देखें तथा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम एवं लगन से कार्य करें। कहा कि बच्चों को समाज सेवा के कार्यों में रूचि लेने के साथ ही कमजोर व जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले के मुख्य शाही स्नान के सकुशल संपंन होने पर मेले से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आम जनमानस को बधाई देते हुए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों का सामना करते हुए मेले से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मिकों ने जिस मनोयोग से कुंभ की व्यवस्थाओं को संभाला तथा देश-विदेश से आए लाखों श्रद्वालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई, वह निसंदेह ही सराहनीय है।

शाही स्नान सकुशल संपंन होने से राज्य सरकार की दिव्य-भव्य एवं सुरक्षित कुंभ की परिकल्पना भी साकार हुई है। मुख्यमंत्री ने कुंभ के सफल आयोजन को सामूहिक प्रयासों का भी नतीजा बताया। कहा कि साधु-संतों, अखाडों, मेला क्षेत्र की जनता, व्यापारियों, गंगा सभा, तीर्थ पुरोहितों, मीडियाकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

आज ही के दिन वर्ष १९४४ को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्टस्ट्रिकेन नामक ९ हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्धटना धटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुए विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ ६६ फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष १४ अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्निशमन सेवायें अग्नि शमन सेवा दिवस मनाती हैं।

जनपद देहरादून में कुल छःफाय रस्टेशन तथा एक फायर यूनिट स्थापित है, जो निम्न प्रकार है।मुख्य फायरस्टेशन, गांधी रोड देहरादून, उप केन्द्र वाटरवक्र्स दिलारामबाजार, फायरस्टेशन ऋषिकेश, फायरस्टेशनमसूरी, फायर स्टेशन विकासनगर, फायर स्टेशन सेलाकुई (औद्योगिक क्षेत्र), फायर स्टेशन डोईवाला (स्थित थानारानीपोखरी)। इन सभी फायर स्टेशनों पर वर्ष २.२. में जनपद देहरादून के अन्तर्गत कुल ३९१ अग्नि दुर्धटनाओं की सूचनाये ंप्राप्त हुई, जिन पर कार्य करते हुए रू. ३,५८,८४,५२३/-की क्षति हुई तथा फायरसर्विस यूनिटों के उत्कृष्ठ प्रयासों के फल स्वरूप रू. २७,६२,६९,८५५/- की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया गया। 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर. एस. खाती द्वारा अवगत कराया गया कि सप्ताह भर विभिन्न संस्थानों में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद के फायर स्टेशनो ंपर अति आधुनिक एंव उच्च तकनीकी वाले संयन्त्र एंव उपकरणों को रखा गया है। जिससे अग्निकाण्डों एवंअन्य प्रकार की आपदा के समय त्वरित बचाव कार्य करने की क्षमता में वद्धि हुयी है। वर्तमान समय जनपद के फायर स्टेशनों में हाईप्रेशर वाटर टेण्डर, हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, हाईप्रेशर फोम टेण्डर, पोर्टे बुलपम्प, डी.सी.पी. टेण्डर, मिनीवाटर टेण्डर तथा जीव रक्षा वाहनों सहित आपदा प्रबन्धन के उपकरण यथा काम्बीटूल्स, हाइड्रोलिक स्पे्रडर, हाड्रोलिककटर, डायमण्डचेन शाॅ, एयर कम्प्रेषर मशीन जैसे अन्य उपयोगी उपकरण उपलब्ध है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी जीवटता के लिये जाने जाते है अभी अभी कोरोना को मात देकर हरदा सल्ट उपचुनाव के रण में कल से उतर रहे है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सल्ट उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के समर्थन में कल दिनांक 15 अप्रैल 2021 को सल्ट उपचुनाव में अनेक जनसभा को सम्बोधित करेगे। उन्होने बताया कि कल प्रात 10 बजे अपने निवास स्थान से सहस्त्रधारा हैलीपैड़ के लिये रवाना होगें वहां से हैलिकाप्टर से राजकीय इण्टर कालेज देवायल सल्ट अल्मोड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे।

11ः30 से 12ः30 बजे तक पोखरी विधानसभा सल्ट जिला अल्मोड़ा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, 13ः30 से 14ः30 बजे तक हरड़ा मौलिखाल में जनसभा करेंगे, 15ः30 से 16ः30 बजे तक छयाड़ी बगड़ स्याल्दे में जनसभा करेंगे तत्पश्चात् सांय 17ः50 बजे देहरादून आगमन करेंगे। आखिर हरदा ने सल्ट चुनाव में अपने चिपरिचित अन्दाज में उपचुनाव के अिंतम दिन क्षेत्र के लोगों से अपने वर्षो पुराने रिश्तों को जोड़ने का निर्णय ले उपचुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

कुंभ का मुख्य शाही स्नान आज बुधवार को मेष संक्रांति के मौके पर हुआ।शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह 9 बजे से 13 अखाड़े क्रमवार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। इसके लिए स्नान क्रम से लेकर रूट व्यवस्था पूरी तरह से तैयार  किया गया था। इससे पहले सुबह 7 बजे तक आम श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर स्नान किया।कुंभ का तीसरा और मुख्य शाही स्नान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। इससे पहले महाशिवरात्रि और सोमवती अमावस्या का शाही स्नान सकुशल संपन्न हो चुका है।

मंगलवार को कुंभ का 5वां पर्व स्नान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का संपन्न हो गया। शाही स्नान से पहले कोरोना महामारी के कारण भीड़ की संख्या मंगलवार को कम दिखाई दी। आज होने वाले शाही स्नान में अखाड़ा विशेष केंद्र रहेंगे। क्योकि शाही जुलूस के साथ अखाड़े हरकी पैड़ी पर स्नान करते हैं। इसके लिए स्नान क्रम भी तय किया जा चुका है। सबसे पहले निरंजनी के साथ आनंद अखाड़े ने स्नान किया। जूना अखाड़े के साथ अग्नि आह्वान और किन्नर अखाड़ा ने स्नान किया। उसके बाद ब्रह्मकुंड में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संतों ने भी स्नान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...