उत्तराखंड एक झलक में,उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

उत्तराखंड पुलिस को यूं ही मित्र पुलिस नहीं कहा जाता। कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने के साथ ही लोगों की भी मदद कर रही है। अब इस तस्वीर को ही ​देखिए, जहां हर की पैड़ी पर ड्यूटी में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी बुजुर्गों को स्नान करने के बाद सीढ़ियां चढ़ने में मदद करती नजर आई।

आप सभी लोगों के सहयोग से हरिद्वार कुंभ के दो शाही स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं। एक शाही स्नान अब भी शेष है। जिसे हमें सुंदर, स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि कोविड महामारी के प्रति ढिलाई न बरती जाए। कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और दो गज की दूरी का ख्याल रखा जाए।

बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में 557 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 34552 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली है। अब तक प्रदेश में 12.50 लाख लोगों को पहली डोज और 2.11 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाकर टीकाकरण पूरा किया गया।प्रदेश में चल रहे कोविड टीकाकरण कार्य के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड को दो लाख टीके और मिल जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से विमान द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे वैक्सीन की खेप जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी।

जिसके बाद जिलों की आवश्यकता के आधार पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। बीते 14 अप्रैल को 1.54 लाख टीके राज्य को मिले थे। जिसमें 54 हजार पुणे और एक लाख करनाल स्टोर आए थे। शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से दो लाख कोविशील्ड टीके उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जौलीग्रांट से सीधे वैक्सीनेशन वाहन से टीके राज्य स्तरीय वैक्सीनेशन स्टोर लाए जाएंगे। जहां पर जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।

देहरादून में अखिल भारतीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जन जागृति समिति मोहकमपुर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी देहरादून के मेाहकमपुर स्थित अम्बेडकर भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में देहरादून के समस्त ग्रामवासी एवं मोहकमपुर, तुनवाला,नथनपुर बदªीपुर बालावाला के ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया अखिल भारतीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जन जागृति समिति मोहकमपुर ने गांव में प्रभात फेरी निकाल जनता को बाबा साहब के बारे में जागरूक किया और कहा कि अंबेडकर सिर्फ व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं। जिस विचारधारा को आज पूरी दुनिया मानती है।

उन्होंने कहा आंबेडकर का समर्थक, हिंदुस्तान का वो समुदाय था, जो आर्थिक रूप से सब से कमजोर था। इसका नतीजा ये हुआ कि आंबेडकर को सामाजिक आंदोलनों के बोझ को सिर से पांव तक केवल अपने कंधों पर उठाना पड़ा और उनकी शैक्षिक योग्यता उनकी अतुलनीय थी। लेकिन जो विचार उन्होंने समाज और दुनिया को दिए वह अद्भुत वह रोमांचकारी थे। ऐसे में बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने मिशन पर चलते हुए शिक्षा ग्रहण करें और फिर संगठित होकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें।

मुख्य रूप से अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सविधान की बारीकियों को लोगों के सम्मुख रखा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कान्ता प्रसाद रजिस्ट्रार हाईकोर्ट नैनीताल, विजय कुमार वरिष्ठ चिन्तक,शेरिंग नुदिंग दून बुद्विष्ठ कमेटी, से.नि.चिरंजीलाल भारती अपर जिला जज,प्रीतम कुलवंशी, रामू राजोरिया सामाजिक चिन्तक, श्रीमती शारदा ,शान्ति, सुमन ,कुसुम,सरस्वती, संतोष कुमार, गोविन्द सिंह जय सिंह, बिजेन्दर, संन्तोष कुमार राठा, प्रवीन  बाबुराम, हरबन्स लाल, हरिचन्दª,धनयशम, रविन्द्र कुमार, नीरज,रोबीन मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...