संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री ने शनिवार पूर्णागिरी धाम में प्रथम बार रिलायंस जियो द्वारा संचालित की जा रही 4 सेवाओं का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम 108 सिद्धपीठों में से एक है और यहां हर वर्ष दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि पूर्णागिरी धाम में 4 सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं मुकेश अंबानी और समस्त जियो परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिनके सहयोग से हम उत्तराखंड में प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के संकल्प को साकार कर पा रहे हैं और डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मेला प्रशासन का पूरा फोकस ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर है। मेलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशानुसार शनिवार को नीलधारा चंडी टापू पर बने मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मियों, सूचना विभाग के कर्मियों व ड्यूटी पर तैनात अन्य लोगों की कोरोना जांच कराई गई।
मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी ने शनिवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से शिष्टाचार भेंट की। महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी को अब तक के शाही स्नानों एवं पर्व स्नानों के सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दी।
उन्होंने मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुलाकात के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी अखाड़ों के सकारात्मक सहयोग के लिये आभार जताया।
जनपद में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के विभिन्न उपायों को अमलीजामा पहनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार वास्तव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्टेडियम का दौरा किया गया।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु 500 बैड लगाए जाएंगे।इस क्रम में जिलाधिकारी ने इस दौरान स्टेडियम में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाएं आदि व्यवस्था सुचारू पूर्वक चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखने तथा नगर निगम को साफ-सफाई, फाॅगिंग हाईपोक्लोराइट का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण ते से बढ रहा है, जिसकी रोकथाम एवं सक्रमित व्यक्तियों के ईलाज एवं रहन-सहन हेतु सभी व्यवस्थाएं ते से चलाई जाएं। उन्होंने इस दौरान वहां पर पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम एवं पुलिस विभाग को समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित स्टेडियम प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना केसों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया। प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू को लागू करने के बाद अब सरकार ने कर्फ्यू का टाइमिंग बदल दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में रात्रि 9 बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करने के भी निर्देश दिए हैं।
सरकार ने कुंभ क्षेत्र को छोड़कर सभी जिलों में रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, जबकि देहरादून के नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार व रविवार को भी कर्फ्यू लगाया है। फिलहाल यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। प्रदेश में सभी सार्वजनिक वाहन बस, विक्रम आटो, रिक्शा आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। इसके साथ ही सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार और जिम का संचालन भी आधी क्षमता के साथ होगा। प्रदेश भर में सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा को पूर्णत बंद कर दिया गया है।
सरकार ओर से जारी एसओपी में समस्त धार्मिक,राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। मालूम हो कि कोरेाना की पहली लहर सामान्य होने से पहले भी यही मानक लागू थे। अनलॉक के दौरान सरकार ने धीरे धीरे सभी चीजों का सामान्य करना शुरू कर दिया था। मुख्य सचिव ने बताया कि कफ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कुछ श्रेणियों में थोड़ी रियायत का प्रावधान किया गया है।
अब तक कफयू केवल देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लागू था। रात्रि कर्फ्यू में इन्हें रहेगी छूटः इंडस्ट्रीज की रात्रिकालीन पालियों में काम करने वाले कर्मचारी, राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गोँ पर आपातकालीन स्थिति में लोगों और सामान की आवाजाही, मालवाहक वाहनों की यात्रा और सामान उतार-चढ़ाव में कार्यरत लोगों को, बस, ट्रेन, हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने घरों को जाने वाले लोग और शादी और संबंधित समारोह के बैंकट हॉल, विवाह समारोह से संबंधित लोग और वाहनों की आवाजाही को तय समय के भीतर छूट होगी।