उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में शहरी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए राज्य के स्थानीय निकायों में स्वच्छता प्रबंधन और जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने एवं नगर निकायों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने चार धाम यात्रा मार्ग में स्थित निकायों में शौचालय की अच्छी सुविधाएं सुनिश्चित करने व शहरों में रैनबसेरों में स्वच्छता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृत योजना में स्वीकृत कार्यों में ते लाई जाए।

इन्हें लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरा किया जाए। केवल पानी के कनेक्शन देना ही नहीं बल्कि दिये गये कनेक्शनों में पानी की उपलब्धता भी हो। मुख्यमंत्री ने मलिन बस्तियों के सुधार और शहरों में पार्किग की सुविधा पर भी बल दिया। शहरों में स्वच्छता के कार्यों की लगातार मानिटरिंग की जाए।

हरिद्वार महाकुंभ में राम नवमी (21 अप्रैल) के स्नान के लिए मेला प्रशासन ने तैयारियां चाक–चौबंद कर ली हैं। इसके लिए मेला क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टर्स में बांटा गया है, जिनमें श्रेणीवार इंचार्ज ऑफिसर तैनात कर दिए गए हैं। चौक-चौराहों पर भी पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है। हरकी पैड़ी क्षेत्र व अन्य घाटों पर भी पुलिसकर्मी शाम से तैनात कर दिए जाएंगे। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि गंगा स्नान के समय कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करवाया जायेगा।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सोमवार से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान की ओर से टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू की गई हैं। लोग 1800-180-4278, 7454989545, 9621539863 नंबर पर संपर्क कर वर्चुअल ओपीडी का लाभ उठा सकते हैं। टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल कर भी उठाया जा सकता है।

कोरोना पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। यदि आप कोरोना संक्रमित हो भी जाते हैं तो घबराएं नहीं। कोरोना होम आइसोलेशन मरीजों के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहल की है। इस के अंतर्गत अब आप ई-संवनी ओपीडी के माध्यम से घर बैठे ही चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...