उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

Share News

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

उत्तराखंड एक झलक में, उत्तराखंड की प्रमुख खबरें

कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि इसका संक्रमण ते से बढ़ रहा है। जिससे बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। महामारी से बचाव के लिए बेवजह घरों से बाहर न निकलें। मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें और नियमित रूप से हाथों को धोते रहें। दो गज की दूरी का भी पालन करें।

सबसे जरूरी एक मई से उत्तराखंड सरकार 18-45 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण शुरू करने जा रही है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिये संबंधित कम्पनी को अविलंब डिमान्ड भेजने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द प्रदेशवासियों का कोविड वैक्सीनैशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कोविड की नियमित समीक्षा के क्रम में बीजापुर हाउस में आयोजित बैठक में ये निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है।

इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो। ऑक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो। आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो। कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए। सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि 7 नये आक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिली है। आठ पहले से एक्टिव हैं। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह  रावत ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए सुझाव दिये। बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,गणेश जोशी , राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व अधिकारीगण मौजूद रहे।

देवभूमि की विभिन्न डोलियाँ आज गंगा स्नान को हरिद्वार पहुँची। प्रत्येक 12 वर्ष में यह सौभाग्य आमजन को प्राप्त होता है जब उत्तराखंड के साथ ही नेपाल एवं हिमाचल से भी दिव्य डोलियां और पवित्र निशान महाकुम्भ में पहुँचते हैं। शनिवार को पूर्व संध्या में 4 बजे त्रिवेणी घाट ॠषिकेश में देव डोलियों की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात भरत मन्दिर की परिक्रमा उपरांत सभी को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार लाया गया जहां रात्रि विश्राम किया गया।

रविवार प्रातः देवडोलियां प्रेम नगर आश्रम से हरकी पैड़ी स्नान हेतु पहुंची। कोविड को देखते हुए देव स्नान को सांकेतिक रखा गया। मात्र चार देवस्थान से ही डोलियां हरिद्वार पहुंची जिसमें मां धारी देवी, माँ सुरकंडा देवी, देव घण्टाकर्ण और माँ दक्षिण कालिका की डोलियाँ सम्मलित थी। सभी देव-अथितियों द्वारा कुम्भ स्नान किया गया। जिसके पश्चात सभी देव-डोलियां एवं निशान को श्रद्धालुओं हेतु सीसीआर के करीब प्रांगण में लाया गया। कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी ने देव डोलियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

उत्तराखंड में रविवार को 4368 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गई है। इन मौतों को मिलाकर अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

संक्रमित मामले ते से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 35864 पहुंच गए हैं। रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं। कोटद्वार शहर के निकटवर्ती भाबर और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों का करोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है।

रविवार को एम्स ऋषिकेश से आई कोरोना रिपोर्ट में कोटद्वार क्षेत्र के 106 लोगों समेत निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के 144 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों के आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने एक ही परिवार के कई लोगों के संक्रमित होने पर क्षेत्र में चार माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर यहां की आठ गलियों को सील कर दिया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में आगामी तीन मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान नि वाहनों को भी अनुमति नहीं होगी। यह लॉकडाउन सोमवार 26 अप्रैल शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। देहरादून जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून और छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमनटाउन में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

इस दौरान नि वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। फल, सब्, डेरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, पशुचारे की दुकान शाम चार बजे तक ही खुल सकतीं हैं। पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति व दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन की छूट रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...