संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्तीसगढ़
कोरोना महामारी का कहर पूरे देश में एक बार फिर बढ़ रहा है। बता दें संक्रमण लगातार फैलते जा रहा है ऐसे में हर जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर की मांग किया जा रहा है ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा अपने ही क्षेत्र में मिल सके।
जिसके तहत मुंगेली जिला के लोरमी ब्लॉक के सारधा स्थित आईटीआई भवन में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जिसे जल्द ही प्रारंभ किया जाना है। जिसको लेकर इस विषम परिस्थिति में लोरमी क्षेत्र के जेसीसीजे विधायक ठा. धर्मजीत सिंह ने अपने विधायक निधि से लोरमी कोविड में भर्ती संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए कोविड अस्पताल में 15 लाख रूपये एवं जिला चिकित्सालय मुंगेली में कोविड उपचार के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है।
जो कोविड महामारी के दौरान लोगों के बेहतर इलाज में उपयोगी साबित होगा। वही बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर विधायक ठा. धर्मजीत सिंह ने कोरोना के इस महामारी के दौर में लोगों को संयमित रहने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस विषम परिस्थिति में हम सबको आगे आकर सहयोग करना चाहिये. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोगों को घर मे सुरक्षित रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, लगातार मास्क का उपयोग करने समेत सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।
जिसमे हम सुरक्षित तो हमारा समाज व देश सुरक्षित रहेगा। सांथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के तमाम लोग वैक्सीन अवश्य लगवाये और एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी युवा भी बेझिझक वैक्सीन लगवाये ताकि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके। लोरमी विधायक ने उक्त राशि अपने विधायक निधि से प्रदान की है जिसके लिए मुंगेली जिले के प्रभारी कलेक्टर तीरथराम अग्रवाल को पत्र भेजा गया है जिसके बाद प्रभारी कलेक्टर ने जल्द ही राशि जारी करने की बात कही है।