खरीफ-पूर्व मौसम में किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों से रूबरू कराने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार चल रहे “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के अंतर्गत सोमवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़, बिलाड़ा और बावड़ी ब्लॉकों में किसान जागरूकता सभाओं का आयोजन किया गया।

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जोधपुर श्री सत्यनारायण गढ़वाल एवं कृषि विज्ञान केंद्र, जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि इन कार्यक्रमों में कुल 1844 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक व जैविक खेती, खरीफ फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, काजरी संस्थान द्वारा विकसित उन्नत बीजों की उपलब्धता, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन तथा वर्षा जल संरक्षण तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
किसानों को सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यांत्रिकीकरण एवं जल प्रबंधन से जुड़ी तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान में वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती को लाभकारी बनाने पर जोर दिया गया तथा किसानों से फीडबैक भी लिया गया।
3 जून को तकनीकी दल पहुंचेंगे इन 9 ग्राम पंचायतों में-
डॉ. राठौड़ ने बताया कि अभियान में 3 जून को तीन तकनीकी दल दल प्रथम पंचायत समिति – शेरगढ़ के शेरगढ़, सोइन्तरा, हिम्मतपुरा,पंचायत समिति – ओसियां के नेवरा रोड, ओसियां, किंजारी और पंचायत समिति – बावड़ी के खेड़ापा, सोयला, नांदिया कला में किसानों को जागरूक करेंगे।
इन कार्यक्रमों में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जल संरक्षण तकनीकों, उन्नत बीजों के चयन एवं समेकित कृषि प्रणाली जैसे विषयों पर व्यावहारिक और वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की जाएगी।