@ गुरुग्राम हरियाणा :-
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘गुरुग्राम रन’ को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उपस्थित युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस समग्र सोच का प्रतीक है, जो एकता में शक्ति को मानती है।


‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रधानमंत्री के उसी सपने की कड़ी है, जिसे हमने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के रूप में देखा है। यह विचार देश के हर नागरिक को एक समान अवसर देता है, एक साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव एक समय पर कराने से चुनावों पर आने वाला खर्च कई गुणा कम हो सकता है। प्रशासनिक मशीनरी का बेहतर उपयोग हो सकता है। साथ ही विकास की रफ्तार बिना रुके आगे बढ़ सकती है।