योगेन्द्र चांदोलिया ने संजय सिंह द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ ए.सी.बी. में दर्ज कराई शिकायत

Share News

@ नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूर्व महापौर योगेन्द्र चांदोलिया के साथ आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि निगम चुनाव के रिजल्ट आने के एक हफ्ते के अंदर ही अरविंद केजरीवाल अपनी फितरत दिखाना शुरू कर चुके हैं।

केजरीवाल की करीबी सु शिखा गर्ग ने भाजपा की निगम पार्षद डॉ. मोनिका पंत के घर पहुंच कर पहले उन्हें कई तरह के प्रलोभन देने की कोशिश की और फिर जब बात नहीं बनी तो पैसे से खरीदने की भी नाकाम कोशिश की गई। प्रेस वार्ता में मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर, प्रवक्ता अजय सहरावत और मीडिया रिलेशन के सह प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि 14 सितंबर 2022 को जब पंजाब में सरकार बनी थी तो आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने इसी तरह से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठा आरोप लगाया था कि हमें तोड़ने के लिए बार-बार टेलीफोन किए जा रहे हैं। जिसमें से कुछ विधायकों ने यह भी कहा था कि हमें स्क्रिप्ट पढ़ाई गई थी। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त 2022 को आप सांसद संजय सिंह ने 3 विधायकों को बैठा कर प्रेस वार्ता में यह बात कही थी कि उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हर बार आप नेता यह साबित करने में विफल रहे हैं कि किसने कॉल किया और क्या कहा।

रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल झूठ, फरेब और धोखे का पर्याय है और अपनी इसी फ़ितरत को एक बार फिर से उजागर करते हुए आप नेता संजय सिंह ने योगेन्द्र चांदोलिया पर अपने पार्षदों को तोड़ने का आरोप लगाया है जो बिल्कुल बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर हमने जवाब माँगा लेकिन उनका जवाब नहीं आया, तो ऐसे संवैधानिक पद पर बैठकर पद की गरिमा को भी आप नेताओं ने नहीं छोड़ा।

योगेन्द्र चांदोलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के निगम में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस के पार्षदों का खरीद-फरोख्त कर अपने में शामिल करने की पोल जब हमने एक वीडियो के द्वारा खोली उसके तुरंत बाद ही संजय सिंह ने ट्वीट कर मेरे ऊपर आरोप लगाया कि योगेंद्र नाम का भाजपा नेता आप के पार्षदों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज इस बात को लेकर हमने सुबह ए.सी.बी. में शिकायत दर्ज कराई है और इस  पूरे मामले में जाँच की मांग की है। इसके साथ ही हमने यह भी कहा है कि मेरा मोबाइल नंबर जमा करवा कर इसकी निष्पक्ष जाँच की जाये।

चंदोलिया ने कहा की झूठे आरोप लगा कर राजनीतिक वातावरण खराब करना और फंस जाने पर माफी मांग  लेना आम आदमी पार्टी नेताओं का पुराना खेल है पर अब हम उन्हे माफ नही करेंगे और सांसद संजय सिंह पर मै शीघ्र ही मानहानि का केस भी करूंगा।

2 thoughts on “योगेन्द्र चांदोलिया ने संजय सिंह द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ ए.सी.बी. में दर्ज कराई शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...