युवाओं को मोटिवेशनल स्पीकर और कलाकार देंगे प्रेरक उद्बोधन

Share News

@ भोपाल मध्यप्रदेश

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवाओं के सुझावों से मध्यप्रदेश की नवीन युवा नीति निर्माण किये जाने को लेकर प्रदेश के 1500 से अधिक सभी शासकीय-निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सेमिनार एवं युवा संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे। महाविद्यालयों में 26 दिसंबर को जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। डॉ. यादव आज युवा नीति निर्माण को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल सभागृह में प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में युवाओं के कल्याण और विकास हेतु नवीन युवा नीति का निर्माण किया जा रहा है। विशेषज्ञों, यंग आर्टिस्ट, एनसीसी, एनएसएस से जुड़े चुनिंदा युवाओं के साथ परिचर्चा का आयोजन भी किया गया है। युवा नीति के निर्माण में अधिकतम युवाओं की सहभागिता हो इसलिए उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त शासकीय और निजी महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों से सुझाव एकत्रित किए जा रहे हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों में युवा संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे। प्रथम कार्यक्रम विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 27 दिसंबर को होगा। इसी क्रम में 29 दिसंबर को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर, 30 दिसंबर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और इंदौर और अंबेडकर विश्वविद्यालय महू, द्वारा इंदौर में, 1 जनवरी को खंडवा में, 2 जनवरी को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में, 3 जनवरी को महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड छतरपुर द्वारा सागर में, 4 जनवरी को जीवाजीराव विश्वविद्यालय ग्वालियर और 6 जनवरी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा युवा नीति निर्माण पर केंद्रित संवाद कार्यक्रम किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी 39 निजी विश्वविद्यालय भी सेमिनार करेंगे एवं युवाओं के सुझाव संकलित करेंगे। सुझाव को ऑनलाइन माध्यम से एकत्र करने के लिए एक टेम्पलेट भी जारी किया गया है। इन कार्यक्रमों में मोटिवेशनल स्पीकर, कलाकार और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा, जो युवाओं को प्रेरक उद्बोधन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

LIVE OFFLINE
track image
Loading...