17 बालिका वर्ग में हरिद्वार की टीम ने देहरादून को 0-4 से फाइनल में हराकर विजेता बनी

@ हरिद्वार उत्तराखंड

खेल सिर्फ एक खेल नहीं होता, बल्कि एक जीवन शैली होती है। खेल में सफलता उस समय आती है जब आप स्थिरता और मेहनत से उसकी दिशा में बढ़ते हैं। खेल ही नहीं, जीवन भी सीखाता है कि कैसे आगे बढ़ना है और कैसे संघर्ष करना है।

23-8-24 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता अंदर-17 बालिका वर्ग में हरिद्वार की टीम ने देहरादून को 0-4 से फाइनल में हराकर विजेता बनी ।

इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के कमलेश कुमार गुप्ता तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार आशुतोष भंडारी ,वह जिला खेल समन्वक गजेंद्र सिंह ने विजेता टीम की प्रशंसा की और बधाई दी ।

अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं और अच्छे प्रदर्शन की कामना की ,इस उपलब्धि के लिए टीम मैनेजर मनमोहन डबराल, टीम कोच शिखा बिष्ट की भी प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...