@ जयपुर राजस्थान
खान सचिव आनन्दी ने कहा है कि खान विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं के समयवद्ध क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा की क्रियान्विति में इस साल मेजर मिनरल के 100 माइनिंग ब्लॉक तैयार कर ऑक्शन करने की घोषणा का क्रियान्वयन करते हुए 24 मिनरल ब्लॉकों की ई नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
इससे पहले 19 ब्लॉकों की नीलामी करते हुए इनमें से दो ब्लॉकों के प्रिफर्ड बिडरों की घोषणा किया जाना है। इससे पहले बजट घोषणा के क्रियान्वयन में आरएसजीएल द्वारा सीएनजी की दरों में कमी की जा चुकी है।
खान सचिव आनन्दी मंगलवार को खनिज भवन से वर्चुअली निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से रुबरु हो रही थी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया में सरलीकरण व आवश्यक संशोधन से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव देने हेतु अधिकारियों की कमेटी को शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं मुख्यालय और राज्य सरकार स्तर से संबंधित बजट घोषणाओं पर कार्रवाई शुरु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बजरी के विकल्प की एम-सेंड नीति को व्यावहारिक बनाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश में एम सेंड आधारित उद्योग लगे, ओवर बर्डन का उपयोग हो सके, बजरी का सस्ता विकल्प धरातल पर उतर सके और निवेश व रोजगार के अवसर विकसित हो सके।
आनन्दी ने बताया कि खनन प्रक्रियाओं को ऑनलाईन व पारदर्शी बनाने के लिए की गई बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र भिजवाये जाएं। निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पिछले सात सालों में प्रदेश में 57 ब्लॉक्स की नीलामी की गई थी जिसे इस बार बजट घोषणा में निर्धारित 100 से भी अधिक तक पहुंचाया जाएगा। सिरेमिक्स और आरईई खनिज के क्षेत्र व शोध व विकास के लिए विशेषज्ञों से संपर्क साधा जा रहा है।