@ नई दिल्ली :
08 दिसंबर 2024 को सहायक प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर राजस्थान में 60वें सीमा सुरक्षा बल दिवस परेड का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सीमा प्रहरियों ने पुनः राष्ट्र और अपने ध्येय वाक्य ‘जीवन पर्यंत कर्त्तव्य’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। विश्व के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल के रूप में विख्यात सीमा सुरक्षा बल देश की पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती 6386.36 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात है।
94 बटालियन सीमा सुरक्षा बल को संक्रियात्मक अभियानों की श्रेष्ठता के लिए महानिदेशक ध्वज से सम्मानित किया गया
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाहकी गरिमामयी उपस्थिति में सीमा सुरक्षा बल दिवस परेड समारोह का आयोजन हुआ। मंत्री जी ने स्मृति स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करपरेड की सलामी ली। यह दूसरा अवसर है जब राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस परेड का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व 2021 में जैसलमेर में 57वीं बल दिवस परेड का आयोजन किया गया था।
परेड में सीमा सुरक्षा बल की 12 टुकड़ियों नेजिसमें महिला प्रहरी दस्ता भी शामिल थाबल के शौर्य और पराक्रम को जीवंत करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड में सीमा सुरक्षा बल की तोपखाना रेजिमेंटलोकप्रिय ऊंट सवार दस्ताऊंट सवार बैंड दस्ताघुड़सवार दस्ताश्वान दस्तासंचार दस्ता शामिल थे। अश्रू गैस इकाईएयर विंगवाटर विंगसेनवोस्टो BIAAT की झाकियों ने परेड में बल की बहुआयामी प्रगति का प्रदर्शन किया।
भानुप्रतातपुरछत्तीसगढ़ टीम को ‘सर्वश्रेष्ठ फील्ड ‘जी’ टीम के लिए महानिदेशक की ट्रॉफी‘ से सम्मानित किया गया
दलजीत सिंह चौधरी महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने अपने संबोधन में गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की सीमा सुरक्षा बल दिवस परेड पर उपस्थिति के लिए सीमा प्रहरी परिवार की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की। महानिदेशक ने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने अपनी प्रतिबद्धता से स्वयं को एक बहुआयामी बल के रूप में स्थापित किया हैजो कुशलतापूर्वक अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। महानिदेशक ने अपने संबोधन में संक्रियात्मकखेलसाहसिक कार्यजवानों के कल्याण तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में बल के विभिन्न संस्थानों की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।
दलजीत सिंह चौधरी महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने देश की पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन से की जा रही तस्करी तथा घुसपैठ के मौजूदा खतरे को रोकने के लिए उठाए गए कदमों एवं भारत–बांग्लादेश सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए किए गए उपायों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बल की उपलब्धियोंनई पहलों तथा उत्पन्न होने वाली भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए की गई तैयारियों का भी उल्लेख किया।
जम्मू फ्रंटियर को सीमा प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ फ्रंटियर के लिए ‘महाराणा प्रताप ट्रॉफी’ तथा प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए ‘अश्विनी कुमार ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथि अमित शाह ने बल के जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदकसेवारत तथा सेवानिवृत्त जवानों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान प्रतिष्ठित ‘जनरल चौधरी ट्रॉफी’ 76 बटालियन सीमा सुरक्षा बल को उसके असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रदान की गई।
संक्रियात्मक श्रेष्ठता के लिए महानिदेशक बैनर 94 बटालियन को प्रदान किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ सीमा प्रबंधन के लिए ‘महाराणा प्रताप ट्रॉफी’ तथा खेल एवं प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए ‘अश्विनी ट्रॉफी’ फ्रंटियर जम्मू को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने बल की वार्षिक पत्रिका ‘बार्डरमैन’ का विमोचन व सीमा सुरक्षा बल के हीरक जयंती आवरण का लोकार्पण किया।
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने जोधपुर शहर में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय और शानदार परेड के लिए जवानों की सराहना की। महोदय ने अपने कर्त्तव्य को निभाते हुए प्राणों की आहुति देने वाले बल के बहादुरों जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साहस और शौर्य को नमन किया। इन्होने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों का बलिदानसमर्पण और देशभक्ति अप्रतिम है।
मुख्य अतिथि ने भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में सीमा सुरक्षा बल की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल की देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर उपस्थिति के चलते सभी देशवासी सीमा सुरक्षा के प्रति आश्वस्त हैं जो ‘सुरक्षित राष्ट्र’ और ‘समृद्ध राष्ट्र’ को परिभाषित करता है। मुख्य अतिथि महोदय ने पिछले छहः दशको से सीमा सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में बल द्वारा निभाई गई भूमिका को सराहा।
परेड के उपरांत सीमा सुरक्षा बल के सुप्रसिद्ध ऊंट दस्तों के प्रदर्शनश्वान दस्तों की कुशलताबल कार्मिकों की यांत्रिक कुशलतायोगाभ्यास का स्फूर्तिपूर्ण प्रदर्शनराजस्थानी घूमर नृत्यपुरुष मोटरसाईकिल टीम ‘जांबाज’ और महिला मोटरसाईकिल टीम ‘सीमा भवानी’ के शानदार प्रदर्शन ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।