@ कमल उनियाल उत्तराखंड
देश में आजादी मनाने की शुरुआत हो गयी है। 9अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम और रैली निकाली जा रही है और हर भारतीय को घर में तिरंगा लगाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है और स्वतंत्रता दिवस पर सुदूरवर्ती गाँवो से लेकर शहरो तक झंडारोहण किया जायेगा।
इसी क्रम में भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के दुगड्डा रेंज, मटियाली रेंज और राजकीय इंटर कालेज मटियाली के संयुक्त तत्वावधान में प्रभागीय वनाअधिकारी स्पर्श काला के निर्देशनुसार पर राजकीय इंटर कालेज मटियाली के विद्यालय परिवार, रेंज कर्मचारियों ने सामुहिक रुप से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जो कि राजकीय इंटर कालेज मटियाली के परिसर से डाडामंडी के मुख्य बाजार होते हुये रेंज परिसर मटियाली पहुँची।
कार्यक्रम को अपने संबोधन में उप प्रभागीय वनाअधिकारी प्रशान्त हिन्दवाण और वनक्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने कहा तिरंगा हमारी राष्ट्र की आन बान शान के प्रतीक है इसलिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर घर तिरंगा लहराया जायेगा। प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज मटियाली वी.आर.भारद्वाज ने कहा हर घर तिरंगा अभियान प्रजातंत्र का सबसे बड़ा अभियान है।
इस मौके पर सरपंच सोहन सिह, नीलम देवी, सोमादेवी, वन दरोगा कमलेश रतूडी, सतेन्द्र रावत, विकास रावत सहित अनेक गाँव के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।