@ भुवनेश्वर ओडिशा :
ओडिशा सरकार की सूचना के अनुसार विगत तीन वर्षों के दौरान मत्स्य पालन से संबंधित 458 प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। ओडिशा सरकार ने सूचित किया है कि प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत 3085 महिला मत्स्यपालकों को आधुनिक मात्स्यिकी तकनीकों में प्रशिक्षित किया गया है।
मत्स्यपालन विभाग, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत ओडिशा सहित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में ‘प्रशिक्षण, जागरूकता, एक्स्पोशर एवं क्षमता निर्माण’ नामक केंद्रीय क्षेत्र गतिविधि को कार्यान्वित कर रहा है ।
PMMSY के अंतर्गत 100% केंद्रीय सहायता के साथ इस गतिविधि के कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड (NFDB) को नोडल संगठन के रूप में नामित किया गया है ।
NFDB ने रिपोर्ट किया है कि PMMSY के तहत ओडिशा में मात्स्यिकी संस्थानों, विश्वविद्यालयों, कालेजों और निजी सूचीबद्ध एजेंसियों सहित विभिन्न एजेंसियों को 3460 मछुआरों और मत्स्य किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए 65 प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई है।यह जानकारी मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।