बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को नववर्ष, 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुये विश्वास व्यक्त किया है कि आनेवाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा। उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा।
👉 नीतीश कुमार ने अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर स्व. परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही कल्याण बिगहा के भगवती मंदिर (देवी स्थान) में पूजा अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
👉 भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा राजगीर खेल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्य एजेंसी तथा अभियंताओं को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य मई, 2025 तक पूर्ण करें। साथ ही प्रस्तावित विश्व कप महिला कबड्डी चैम्पियनशिप एवं खेलो इंडिया के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिये। इस मौके पर निदेशक, खेल विभाग, नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम, 2010 के तहत गठित जिला कोचिंग निबंधन समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों के संचालन में विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वाले संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करने के निर्देश दिये।
👉 सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अरवल जिला अंतर्गत राजस्व विभाग से संबंधित प्रतिवेदन जैसे- ऑनलाइन, दाखिल खारिज के निष्पादन, परिमार्जन, ई-मापी के माध्यम से वादों के निष्पादन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उन्होंने सभी वृद्ध विधवा एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित पेंशन योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं प्रखण्ड / पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरुरतमंद वाहन चालकों के बीच चश्मे का वितण किया गया। मालूम हो कि ‘सड़क सुरक्षा माह’ के उपलक्ष्य पर जिले में आंख जांच शिविर आयोजित कर लगभग 600 वाहन चालकों का नेत्र जांच किया गया था।
👉 सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...