आप” सरकार ने दी पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाईओवर की सौगात, सीएम आतिशी ने किया उद्घाटन

@ नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी की सरकार ने नए साल पर दिल्ली के लोगों को पंजाबी बाग क्लब रोड फ्लाईओवर की सौगात दी है। गुरुवार  को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया। इस प्रोजेक्ट के तहत दो फ्लाईओवर बने हैं। इससे पहले 495 मीटर लंबे मोती नगर फ्लाईओवर का तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल उद्घाटन कर चुके हैं। सीएम आतिशी ने 1.12 किमी लंबे छह लेन के क्लब रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन कर कहा कि इसके शुरू होने से हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बचेगा। इस एक फ्लाई ओवर को बनाकर “आप” सरकार ने 65 हजार पेड़ों के बराबर प्रदूषण कम किया है।
साथ ही, इससे हर रोज दिल्लीवालों के 40 हजार घंटे बचेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ्लाइओवर से नज़फ़गढ़, आज़ादपुर, राजा गार्डन और पश्चिम विहार इलाके में रोज आने वाले 3 लाख से अधिक लोगों को तीन रेड लाइट के जाम से निजात मिलेगी। पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में “आप” की सरकार ने दिल्ली में 39 फ्लाईओवर बनवाए हैं। इस अवसर पर विधानसभा की उपाध्यक्ष व “आप” विधायक राखी बिड़लान और मोती नगर से विधायक शिव चरण गोयल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि यह पंजाबी बाग फ्लाईओवर सिर्फ पंजाबी बाग, मादीपुर और मोती नगर के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी दिल्लीवासियों के लिए तोहफा है क्योंकि रिंग रोड का यह हिस्सा आजादपुर से नजफगढ़ की ओर जाता है। पहले पंजाबी बाग, बसई दारापुर, पश्चिम विहार और इस पूरे इलाके के लोग दिन-रात ट्रैफिक जाम से परेशान होते थे। लोग घंटों-घंटों यहां जाम में फंसते थे और सोचते थे कि कोई और रूट ले लिया जाए क्योंकि पंजाबी बाग, मोती बाग में बहुत ट्रैफिक जाम होता है। अब दिल्ली के उन लाखों निवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और उन्हें आसान सफर करने का मौका मिलेगा। इसके लिए सभी दिल्लीवासियों को बहुत बधाई।
सीएम आतिशी ने कहा कि आज हम इस 6 लेन के फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं, जिसकी कुल लंबाई 1.12 किलोमीटर है। यह नजफगढ़ नाले से ईएसआई अस्पताल को पार करता है। इस एक फ्लाईओवर से लोगों को तीन रेड लाइट पर होने वाले जाम से निजात मिलेगी। इस फ्लाईओवर से आजादपुर, राजा गार्डन, पश्चिम विहार, नजफगढ़, ईएसआई अस्पताल इलाके में आने-जाने वाली गाड़ियों, बसों और दोपहिया गाड़ियों को बहुत आराम मिलेगा। यह फ्लाईओवर एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इससे पहले रिंग रोड से लगते हुए मोती नगर फ्लाईओवर को वन साइडेड फ्लाईओवर से डबल फ्लाईओवर बनाया गया था। उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने मार्च 2024 में उसका उद्घाटन किया था। आज इस पंजाबी बाग फ्लाईओवर के साथ हमारा पंजाबी बाग फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट पूरा होता है।
सीएम आतिशी ने आगे कहा कि इस फ्लाईओवर से हर रोज उन 3 लाख 45 हजार लोगों को फायदा होगा, जो अपनी गाड़ियों, बसों और दोपहिया गाड़ियों से इस रास्ते से यात्रा करते हैं। पहले इस इलाके में घंटों तक जाम लगता था, लेकिन अब हमारा अनुमान है कि सिर्फ इस एक फ्लाईओवर के उद्घाटन से रोज दिल्लीवालों के 40,800 घंटे बचेंगे। इससे हर साल 11 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल बचेगा, और जितना पेट्रोल डीजल बचेगा, जितनी जाम से निजात मिलेगी, उससे दिल्ली में होने वाला प्रदूषण भी कम होगा। इस एक फ्लाईओवर के बनने से दिल्ली सरकार ने तकरीबन 65 हजार पेड़ लगाने के बराबर प्रदूषण रोका है, क्योंकि प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिससे दिल्लीवाले बहुत परेशान होते हैं। ट्रैफिक जाम से सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ता है। इसलिए इससे करीब 65 हजार पेड़ लगाने के बराबर दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिल रही है।
सीएम आतिशी ने कहा कि पंजाबी बाग का यह फ्लाईओवर पिछले 10 साल का 39वां फ्लाईओवर है, जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हुआ है। दिल्ली के इतिहास में दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर, फ्लाईओवर्स, एलिवेटेड सड़कों और अंडरपास का कभी इतनी तेजी से विस्तार नहीं हुआ है जितना पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में किया है। आप दिल्ली के किसी भी हिस्से में चले जाइए, आज पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन हो रहा है। इससे ठीक पहले मोती नगर फ्लाईओवर, दक्षिणी दिल्ली में राउतुलाराम फ्लाईओवर, आकर्षण अंडरपास, सरायकाले खां फ्लाईओवर। पूर्वी दिल्ली में कुछ ही दिन पहले हमने आनंद विहार फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। अभी नंदनगरी में एक फ्लाईओवर बन रहा है। सीलमपुर में कुछ समय पहले फ्लाईओवर बना। सिग्नेचर ब्रिज बना। उत्तरी दिल्ली में मुकुंदपुर भलस्वा एलीवेटेड रोड बनी। मात्र 10 साल में हमारी दिल्ली सरकार ने 39 फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड रोड बनाए। इससे पहले इतने कम समय में इतने फ्लाईओवर दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं बने, जितना अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने दस साल में बनाए।
सीएम आतिशी ने कहा कि दस साल पहले, 2014 तक, पूरी दुनिया के सब देशों और शहरों में ट्रैफिक जाम के मामले में दिल्ली चौथे पायदान पर आती थी। पूरी दुनिया में दिल्ली ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ के लिए जानी जाती थी, लेकिन पिछले 10 साल में दिल्ली के ट्रैफिक जाम की स्थिति इतनी सुधरी है कि जहां जाम के मामले में हम शीर्ष चौथे स्थान पर आते थे, आज दुनिया के सर्वे में दिल्ली का स्थान घटकर 44वें स्थान पर आ गया है, क्योंकि दिल्ली में ट्रैफिक की गति बढ़ गई है। केवल फ्लाईओवर ही नहीं बल्कि दिल्ली में हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है। दिल्ली मेट्रो की बात करें तो 18-19 साल में 2015 तक, यानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले मात्र 200 किलोमीटर की मेट्रो लाइन बनी थी। लेकिन 10 साल के अंदर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 200 किलोमीटर लाइन पूरी कर ली और 250 किलोमीटर लाइन आज बन रही है, यानी दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 450 किलोमीटर तक दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया है। 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनीं। 6,800 किलोमीटर से ज्यादा सीवर की लाइनें डलीं। 4,000 किलोमीटर पानी की लाइनें डाली गई। दस साल पहले तक दिल्ली की सड़कों पर केवल 66 हजार स्ट्रीट लाइट होती थीं। लेकिन पिछले 10 साल में दिल्ली के अंदर से डार्क स्पॉट्स खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर स्ट्रीट लाइट लगाई गईं और आज दिल्ली में 4 लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट हैं। दिल्ली के किसी कोने में अंधेरा नहीं है। यह पिछले 10 साल में दिल्ली में हुआ है।
सीएम आतिशी ने आगे कहा कि जहां दस साल पहले पूरी दिल्ली में सिर्फ 25 हजार सीसीटीवी कैमरे होते थे, आज दुनिया में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अगर किसी शहर में हैं तो वो दिल्ली में हैं। पिछले 10 साल में 4 लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगाए गए। आज सीसीटीवी के मामले में दिल्ली ने लंदन और न्यूयॉर्क को पीछे छोड़ दिया। दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए 4 लाख से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जिस युद्ध स्तर पर दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हुआ, पानी और सीवर की लाइनें डलीं, सीसीटीवी कैमरे लगे, लाइटें लगीं, उसका नतीजा हम दिल्ली की अर्थव्यवस्था में भी देख सकते हैं। दुनिया का कोई भी अर्थशास्त्री बताएगा कि दुनिया का कोई भी देश या शहर तभी आगे बढ़ता है जब वहां की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर में पैसा लगाती है, सड़कें बनाती है, फ्लाईओवर बनाती है, बसें लेकर आती है, स्कूल और अस्पताल बनाती है। पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जितनी तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया है, उसका सकारात्मक असर दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर भी दिखता है।
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली की जीएसडीपी, जो दिल्ली राज्य का जीडीपी का आंकड़ा होता है और दिल्ली की अर्थव्यवस्था का द्योतक होता है। 2014-15 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली का जीएसडीपी 4 लाख 95 हजार करोड़ रुपए था। और मात्र दस साल में यह ढाई गुना बढ़कर 11 लाख 8 हजार करोड़ रुपए पर आ गया है। देश में किसी भी राज्य का जीडीपी इतनी तेजी से नहीं बढ़ा है जितना दिल्ली में बढ़ा है। आज दिल्ली का जीडीपी बाकी राज्यों की तुलना में ढाई गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा है। यह आम आदमी पार्टी की सरकार के नेतृत्व में बढ़ा है। दिल्ली राज्य का जीडीपी तो बढ़ा ही, लेकिन दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति की प्रति व्यक्ति आय भी बहुत तेजी से बढ़ी है। 2014-15 में दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति की प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 47 हजार रुपए होती थी, और आज 2024 में यह बढ़कर 4 लाख 62 हजार रुपए हो गई है। आज दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय पूरे देश के लोगों से ढाई गुना ज्यादा है। अगर हम पूरे देश की बात करें तो एक करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले राज्यों में अगर किसी की प्रति व्यक्ति आय ज्यादा है तो वह दिल्ली के लोगों की है।
सीएम आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार से, यहां सड़कों, मेट्रो, स्कूल, अस्पताल बनने से 10 साल में दिल्ली की अर्थव्यवस्था में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण से आज सभी राज्यों के मुकाबले दिल्ली में सबसे कम महंगाई है। यह सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार को चुनकर भेजा। दस साल में इतनी सड़कें, स्कूल, अस्पताल बनाने से दिल्ली के विकास की जो रफ्तार बढ़ी है, वह देश के किसी अन्य राज्य में नहीं हुई। मुझे उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में भी दिल्ली के विकास की रफ्तार इसी तरह से बढ़ती रहेगी। दिल्ली भी आगे बढ़ेगी और दिल्ली वाले भी आगे बढ़ेंगे।
इस फ्लाईओवर का निर्माण 352 करोड़ रुपए में होना था, जिसे मात्र 312 करोड़ में पूरा करके “आप” सरकार ने 40 करोड़ रुपए बचा लिए – राखी बिड़लान
विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि आज पूरी दिल्ली के लिए यह बहुत ऐतिहासिक और खुशी का पल है क्योंकि जिस फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री आतिशी ने किया है, वह बाहरी दिल्ली और साउथ दिल्ली को जोड़ने का काम करता है। वेस्ट दिल्ली के बीचों बीच स्थित पंजाबी बाग क्लब का यह फ्लाईओवर आज जब शुरू होगा तो पूरी दिल्ली के लोगों के लिए एक लाइफलाइन से कम नहीं होगा। इस फ्लाईओवर से यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को इसके उद्धाटन के बाद समय की बचत का लाभ होने के साथ-साथ एक खूबसूरत दिल्ली के निर्माण में दिल्ली वासियों के अभूतपूर्व योगदान का एहसास होगा। बीते 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरी दिल्ली के अंदर 40 से ज्यादा फ्लाईओवर का निर्माण करके दिल्ली वासियों को ना सिर्फ जाम से मुक्ति देने का काम किया है बल्कि उनकी जीवन में गति आए, इसमें भी ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों के हित के लिए, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए दिन रात तत्परता से तैयार रहती है। इस फ्लाईओवर की एक और शानदार बात यह है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण 352 करोड़ रुपए में होना था, लेकिन इसका निर्माण 312 करोड़ में संभव हुआ। यानि 40 करोड़ रुपए की बचत हुई है। ये 40 करोड़ रुपए की बचत भाजपा, कांग्रेस और विपक्ष को यह बताने के लिए काफी है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा ऐलान की गई महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के लिए सम्मान राशि कहां से आएगी। यह उदाहरण है कि बीते 10 सालों के अंदर हमने किसी भी सरकारी इमारत, रोड, फ्लाईओवर के निर्माण के अनुमानित लागत से भारी बचत की है। यह भारी बचत ही हमारी दिल्ली के महिलाओं को सम्मान राशि देने के तौर पर दिल्ली की सरकार करेगी।
सीएम आतिशी ने मोतीनगर विधानसभा को संजीवनी बूटी के रूप में एक गिफ्ट दिया है- शिवचरण गोयल
 वहीं, “आप” विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी ने आज मोतीनगर विधानसभा को संजीवनी बूटी के रूप में एक गिफ्ट दिया है, इस गिफ्ट का हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे। पंजाबी बाग का नाम प्रदूषण के मामले में नंबर एक पर आता था और मुझे लगता है कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद प्रदूषण के मामले में पंजाबी बाग का नाम सबसे नीचे स्तर पर होगा। इस फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर 20 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। मुझे लगता है कि इस फ्लाईओवर के बनने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और गुड़गांव 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इस फ्लाईओवर के बनने से काफी काम हल हुए हैं। ईस्ट पंजाबी बाग से वेस्ट पंजाबी बाग तक एक सबवे बना है। वहीं, सुदर्शन पार्क से लेकर पंजाबी बाग क्लब तक और ईएसआई से बसईदारापुर मेट्रो स्टेशन तक भी एक-एक सबवे बना है। उससे भी बड़ी बात यह है कि हमारे यहां से एक हाईटेंशन तार निकलती है जो सभी के लिए एक खतरे की घंटी होती थी। अब वह हाईटेंशन तार भी अंडरग्राउंड कर दी गई है। इस एक फ्लाईओवर के साथ कई काम हुए हैं।
सीएम आतिशी ने नवनिर्मित फ्लाईओवर का लिया जायजा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली के लोगों को पंजाबी बाग फ्लाईओवर की सौगात दी। उन्होंने फीता काटकर इस फ्लाईओवर का उद्धाटन किया और नाम पट्टिका का अनावरण किया। इसके बाद इंजीनियरों ने फ्लाईओवर से संबंधित सारी जानकारी मुख्यमंत्री आतिशी के साथ साझा की।इस दौरान सीएम आतिशी ने नवनिर्मित पंजाबी बाग फ्लाईओवर का जायजा भी लिया।
इस प्रोजेक्ट की विशेषताएं
क्लब रोड फ्लाईओवर
यह छह लेन का फ्लाईओवर है। जो नजफगढ़ ड्रेन के ऊपर बना है। यह फ्लाईओवर  ईएसआई अस्पताल से क्लब रोड तक बना है और इसकी लंबाई 1.12 किमी है। वर्तमान में रिंग रोड पर पंजाबी बाग और पश्चिम विहार जाने वाले वाहन बासईदारापुर से गुजरते हैं। नया फ्लाईओवर इस ट्रैफिक को कम करेगा। राजा गार्डन से आजादपुर और इसके विपरीत जाने वाले वाहन इस फ्लाईओवर का उपयोग कर ट्रैफिक जाम से बचेंगे।
मोती नगर फ्लाईओवर
यह तीन लेन का अतिरिक्त फ्लाईओवर बना है। इसकी लंबाई 495 मीटर है। इसे 13 मार्च 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उद्घाटित किया गया। इस रोड का उपयोग रोजाना 3,76,596 लोग करते हैं। इससे इनकी यात्रा के समय में 6.5 मिनट की बचत होती है। इस तरह प्रतिदिन लगभग 40,798 मानव घंटे की बचत होगी। और सालाना समय की बचत से 99.95 करोड़ रुपए का लाभ होता है। साथ ही, हर साल 11 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी, जिसकी कीमत 103.7 करोड़ रुपए होगी।
दो साल में निर्माण की लागत होगी वसूल
पहले साल में 1402 कार्बन क्रेडिट अर्जित होंगे। यह 39.73 लाख रूपये की उत्सर्जन बचत के बराबर होगा। और यह हर साल 64,492 पेड़ लगाने के बराबर होगा। इससे कुल 204.05 करोड़ रुपए की वार्षिक बचत होगी और इस परियोजना की लागत लगभग 2 साल में वसूल हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...