BSNL फिर अपने ग्राहकों के लिए 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान लाया

@ नई दिल्ली

बीएसएनएल (BSNL) एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान लाया है। नए साल के मौके पर कंपनी ने नई मोबाइल टैरिफ पेश की है, जिसमें यूजर्स के लिए इस प्लान की घोषणा की गई है। इसमें यूजर्स को डेली सिर्फ 2 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

बीएसएनएल (BSNL) ने इस साल के मोबाइल टैरिफ की लिस्ट जारी कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने रिचार्ज प्लान की दरें तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन कंपनी ने कई नए प्लान की घोषणा कर दी है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।

बीएसएनएल ने ऐसे ही 90 दिन वाले एक सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को डेली 2 रुपये से भी कम खर्च में लंबी वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा ऑफर किया जा रहा है।

बीएसएनएल (BSNL) के वेस्ट बंगाल टेलीकॉम सर्किल ने 1 जनवरी 2025 से नए मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है। बीएसएनएल पश्चिम बंगाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ की लिस्ट शेयर की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के कई रिचार्ज प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में एक जैसे होते हैं। ऐसे में किसी अन्य टेलीकॉम सर्किल में भी आपको ये बेनिफिट्स मिल सकते हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड के पश्चिम बंगाल टेलीकॉम सर्किल के लिए लाए गए इस रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को महज 201 रुपये का खर्च आता है यानी डेली महज 2 रुपये के करीब खर्च करके इस प्लान का लाभ लिया जा सकता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।

कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में कुल 6GB डेटा और 99 फ्री SMS का लाभ मिलता है। बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो GP2 यानी ग्रेस पीरियड 2 में है। ये वो यूजर्स हैं, जिनके सिम की वैलिडिटी एक्सपायर होने के 8 से लेकर 165 दिन हो गए हैं।

रेगुलर यूजर्स के लिए बीएसएनएल (BSNL) का 90 दिन वाला प्लान 411 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। यह प्लान डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है।

9 thoughts on “BSNL फिर अपने ग्राहकों के लिए 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान लाया

  1. Thank you, I have just been looking for information approximately this subject for a while and yours is the best I have found out so far. But, what concerning the conclusion? Are you certain concerning the source?

  2. I like what you guys are up too. Such smart work and reporting! Keep up the excellent works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my website 🙂

  3. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get several e-mails with the same comment. Is there any way you can remove people from that service? Cheers!

  4. Today, I went to the beach with my kids. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She placed the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is completely off topic but I had to tell someone!

  5. Hi! I’ve been reading your website for some time now and finally got the bravery to go ahead and give you a shout out from Dallas Texas! Just wanted to say keep up the great job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...