@ कोलकाता पश्चिम बंगाल :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के न्यू टाउन में बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में 8वें ग्लोबल बंगाल व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने राज्य की विविध संभावनाओं और नई उद्योग-अनुकूल नीतियों का उल्लेख करते हुये निवेशकों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने उद्योग जगत में निवेश से संबंधित सभी मुद्दों के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय औद्योगिक समन्वय समिति के गठन की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य की देउचा पचामी खदान परियोजना में बेसाल्ट खनन का काम कल से शुरू हो जायेगा। उद्घाटन सत्र के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भूटान के मंत्री योसन फुनसो सहित 40 देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि और 25 राजदूत और उच्चायोग के सदस्य उपस्थित थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी, सज्जन जिंदल, संजीव गोयंका, फिक्की अध्यक्ष हर्षवर्द्धन अग्रवाल ने राज्य में नये निवेश की घोषणा की।