@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
सेल गुआ सम्बद्ध महिला समिति के द्वारा किए जा रहे जन कल्याण, नारी सशक्तिकरण कार्य एवं क्षेत्र के उत्थान कार्य से लोगो का निरंतर विकास हो रहा है ।

उक्त बातें नव नियुक्त महिला समिति अध्यक्ष शालू कुमार ने बताते हुए कि वर्तमान में सेल गुवा क्षेत्र में पेड़ो को लगा एवं वन तथा पर्यावरण की रक्षा की जा रही है।
स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना समाज की कल्पना अधूरी है ।महिला समिति अध्यक्ष शालू कुमार ने स्पष्ट किया कि स्थानीय गुवा फिटनेस पार्क में स्थापित महारानी लक्ष्मीबाई, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी ,सुभाष चंद्र बोस व भीमराव अंबेडकर की आकर्षक प्रतिमा लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
सेल गुवा के तत्वधान में सेफ्टी वीक खान सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम के भव्य आयोजन की तैयारी जारी है। सेल गुवा का लौह अयस्क उत्पादन वृद्धि निरंतर श्रमिकों व पदाधिकारीयों को एकजुट हो कार्यरत देखा जा रहा है । सेल गुवा प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को स्वस्थ रखने हेतु सीएसआर के तहत आने वाले विभिन्न गांवों में दर्जनों मेडिकल कैंप में निशुल्क चिकित्सा के साथ दवाओं का वितरण लाभप्रद हो रहा है।
जनकल्याण व स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम क्षेत्र में मुहैया कराई गई है ।शिक्षा के विकास हेतु डीएवी गुवा के बाद इस्को मध्य विद्यालय में बच्चो की सुविधा हेतु बृहद शेड का निर्माण किया गया है।विकास के खाका खींचते हुए गुवा को सुसज्जित करने हेतु बृहद पैमाने पर विकास का कार्य की जा रही है जो इस बात का संकेत है कि सेल गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा ।क्षेत्र के सभी बुनियादी जन समस्याओं को भी विराम मिलेगा ।
