राजस्थान राज्य ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा “मिशन समृद्ध दीदी” का शुभारंभ

@ जयपुर राजस्थान :-

राजस्थान राज्य ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ने शुक्रवार को राज्य स्तर पर एक माह तक चलने वाले विशेष अभियान “मिशन समृद्ध दीदी” का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को समय पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना, महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को बढ़ावा देना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना है।
इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ स्मृति शरण, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नेहा गिरि राज्य मिशन निदेशक, राजीविका भी उपस्थित रहीं।
वर्चुअल लॉन्च कार्यक्रम में SLBC प्रतिनिधियों, प्रमुख बैंक अधिकारियों, सभी जिला परियोजना प्रबंधकों (DPMs), जिला एवं ब्लॉक मिशन इकाइयों, तथा राजीविका के सभी फील्ड एवं SPMU टीमों ने सहभागिता की, जिससे ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के प्रति एकजुट संकल्प का संदेश गया।
मिशन समृद्ध दीदी का मुख्य उद्देश्य SHG महिलाओं को समय पर बैंक क्रेडिट से जोड़ना, मौजूदा एवं नए उद्यमों को प्रोत्साहित करना, और जिला स्तरीय टीमों व बैंक संस्थानों के बीच समन्वय को मजबूत करना है। अभियान में सुरक्षित कैशलेस लेनदेन, डिजिटल वित्तीय साक्षरता, BC सखी द्वारा घर-घर बैंकिंग सेवाएँ, तथा उद्यमियों के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं परिसंपत्ति बीमा पर विशेष जोर दिया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्तीय समावेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग्रामीण महिलाओं को सतत आजीविका बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूत व लचीला बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अगले एक महीने तक राजीविका की जिला एवं ब्लॉक इकाइयाँ बैंकों और SHG नेटवर्क के साथ मिलकर मैदानी सत्यापन, बैंक समन्वय, उद्यम समर्थन, एवं दैनिक प्रगति रिपोर्टिंग के माध्यम से अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करेंगी। मिशन समृद्ध दीदी एक मजबूत, डिजिटल रूप से सक्षम और उद्यम-तैयार SHG पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जो एक अधिक सशक्त और समृद्ध राजस्थान की दिशा में अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...