@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक तथा विशेष सर्वेक्षण अमीन के पद पर चयनित कुल 9 हजार 8 सौ 88 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा एवं विभागीय सचिव दीपक कुमार सिंह समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत चयनित कुल 9 हजार 8 सौ 88 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण के कार्यक्रम में कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत आज जो नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है, यह बहुत अच्छा है। सभी जगह जमीन का झगड़ा होता है, किसका है यह तय नहीं है।
हमलोगों ने सोचा है कि जमीन से संबंधित विवाद खत्म हो, एक-एक चीज तय हो जानी चाहिए कि जमीन किसकी है। इसके लिए बिहार में भूमि सर्वेक्षण कार्य शुरू किया है। वर्ष 2013 में जमीन का एरियल फोटोग्राफी का काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि जमीन विवाद समाप्त हो और समाज में शांति माहौल रहे। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि उम्मीद करता हूं कि अपने कार्यों का निष्पादन बेहतर ढंग से करते हुए तेजी से पूर्ण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने राज्य के 04 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मालूम हो कि भागलपुर में 01, दरभंगा में 01, पूर्वी चंपारण में 01 एवं नवादा में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दु:खद है और पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने दु:ख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी कामना की है।
विद्युत भवन, पटना में ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कजरा, (लखीसराय) में 185 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता के साथ बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (254 MWh) परियोजना के अधिष्ठापन हेतु बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड एवं L&T Limited के बीच एकरारनामा हुआ। उक्त अवसर पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी BSPHCL संजीव हंस एमडी SBPDCL एवं BSPGCL महेंद्र कुमार, एमडी NBPDCL एवं BSPTCL सह निदेशक BREDA निलेश रामचंद्र देवरे OSD ऊर्जा विभाग अमृषा बैन्स के साथ विभागीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मेट्रो, भारतमाला तथा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण में प्रगति की समीक्षा की गयी तथा व्यवधान को दूर किया गया। साथ ही उन्होंने कार्यकारी एजेंसियों को त्वरित गति से निर्माण करने के निर्देश दिये।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यालय में अवस्थित “पालना घर” का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मियों के बच्चों को उनके कार्यालय अवधि में देख-रेख में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए जहानाबाद जिले में ‘पालना घर’ की स्थापना की गई है, जिसमें 06 माह से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को कार्यालय अवधि में रखने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
मोतिहारी के जिलाधिकारी सोरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक ने गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर डुमरिया घाट साइड का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संभावित बाढ़ से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिये।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में टी.बी. मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र वितरण एवं टी.बी. फोरम की बैठक हुई। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे।