@ गांधीनगर गुजरात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में मंगलवार को गांधीनगर में राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रेडीनेस को लेकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ इस साझेदारी से गुजरात को डिजिटल अर्थव्यवस्था में नवाचार और निवेश (इनोवेशन एंड इन्वेस्टमेंट) का हब बनाने के विजन को गति मिलेगी। राज्य सरकार ने यह साझेदारी इस डिजिटल रेडीनेस प्रोग्राम के माध्यम से नई उभरती टेक्नोलॉजी को इंटेल के प्लेटफॉर्म पर विद्यार्थियों, पेशेवरों और नागरिकों के लिए सुलभ बनाकर राज्य में डिजिटल रेडीनेस को इंटेल के साथ संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए की है।
2 गुजरात में इस पहल की शुरुआत तकनीकी नवाचार और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह साझेदारी गुजरात को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मती मोना खंधार ने इस साझेदारी से राज्य में कुशल कार्यबल को बढ़ावा देने और तकनीकी प्रगति को आगे बढ़ाने में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों, पेशेवरों, नागरिकों और डिजिटल लीडरों को एआई-संचालित दुनिया में विकसित होने के लिए आवश्यक कौशल, मानसिकता और टूलसेट से लैस कर उनका सशक्तिकरण करना है।
यह पहल क्षेत्रीय विज्ञान केंद्रों, शैक्षणिक और सरकारी संस्थानों सहित कई साझेदारों एवं हितधारकों के सहयोग से कार्यान्वित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव राज कुमार, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के प्रबंध निदेशक तपन रे, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी तथा इंटेल कॉर्पोरेशन की ओर से अनिल नंदूरी, उपाध्यक्ष एवं इंटेल एआई एक्सेलेरेशन ऑफिस के प्रमुख तथा श्वेता खुराना, वरिष्ठ निदेशक, एशिया पैसिफिक और जापान, ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ग्रुप, इंटेल मौजूद रहे।