गुजरात सरकार द्वारा मुख्य यात्राधामों के आसपास स्थित छोटे धार्मिक स्थलों का शानदार विकास

@ गांधीनगर गुजरात

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात में पर्यटन क्षेत्र लगातार विकास कर रहा है। गुजरात में धार्मिक पर्यटन स्थलों और तीर्थ स्थानों का विशेष महत्व है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र में हो रही प्रगति में धार्मिक पर्यटन का बड़ा योगदान है, और इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटन को गति देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

राज्य के सोमनाथ, अंबाजी और द्वारका जैसे बड़े एवं मुख्य यात्राधामों के विकास के अलावा राज्य सरकार छोटे-छोटे धार्मिक स्थलों का भी शानदार विकास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पूरे देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं, तब गुजरात में मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री के प्रयासों में अपना योगदान दे रही है। राज्य सरकार ने छोटे-छोटे धार्मिक स्थलों में 857.14 करोड़ रुपए के खर्च से विकास कार्यों का आयोजन शुरू किया है। आगामी 25 वर्षों के विजन के साथ विकास की मास्टर प्लानिंग : गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सचिव आर. आर. रावल ने बताया कि राज्य के सभी यात्राधामों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

इसके तहत केवल मंदिरों का ही विकास नहीं, बल्कि मंदिर परिसर के साथ-साथ पूरे यात्राधाम की मास्टर प्लानिंग की जा रही है ताकि अगले 20-25 वर्षों के विजन के अनुसार आने वाले 2 पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्राधामों के विकास का नक्शा बनाया जा सके। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा इन स्थलों का कुछ इस तरह विकास किया जा रहा है, जिससे ऐसा न लगे कि मंदिर या यात्राधाम केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही है, बल्कि हर उम्र के लोगों को इन स्थानों से लगाव महसूस हो।

छोटे यात्राधामों में चल रहे हैं 160 से अधिक विकास कार्य : राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में राज्य के अलग-अलग जिलों में धार्मिक स्थलों पर किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बोर्ड के सचिव आर.आर. रावल ने कहा कि राज्य के बड़े तीर्थ स्थानों के आसपास स्थित छोटे धार्मिक स्थलों में कुल 857.14 करोड़ रुपए के खर्च से 163 विकास कार्य शुरू किए गए हैं। इनमें से 655 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च से 76 विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा, 70.19 करोड़ रुपए के खर्च से 57 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 52.08 करोड़ रुपए के 24 कार्यों की योजना बनाई जा रही है।

79.10 करोड़ रुपए के 6 कार्यों का चालू बजट में नए कार्य के रूप में समावेश किया गया है। अंबाजी-बहुचराजी यात्राधामों के आसपास के धार्मिक स्थलों का 216.51 करोड़ रुपए के खर्च से विकास : राज्य के महत्वपूर्ण अंबाजी-बहुचराजी जैसे यात्राधामों के आसपास स्थित धार्मिक स्थलों का 216.51 करोड़ रुपए के खर्च से विकास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत, मास्टर प्लानिंग की कार्यवाही के तहत अंबाजी के आसपास स्थित धार्मिक स्थलों का 135.51 करोड़ रुपए के खर्च से विभिन्न प्रकार से विकास किया जा रहा है। इन विकास कार्यों में 3 करोड़ रुपए के खर्च से कोटेश्वर महादेव मंदिर के पहले चरण का विकास कार्य पूर्ण हो गया है।

रींछड़िया महादेव और उसके समीप स्थित तालाब का 53.95 करोड़ रुपए के खर्च से सौंदर्यीकरण कार्य तथा तेलिया डैम में 12.10 करोड़ रुपए के खर्च से विकास कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही, कोटेश्वर महादेव मंदिर में दूसरे चरण के कार्य, कामाक्षी मंदिर और कुंभारिया जैन तीर्थ तथा अन्य धार्मिक स्थलों में अनुमानित 33 करोड़ रुपए के खर्च से विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है। केंद्र सरकार की ‘प्रसाद योजना’ के तहत 33.46 करोड़ रुपए के खर्च से पर्यटन सुविधा केंद्र जैसे विकास कार्य भी प्रगति पर हैं। अंबाजी के अलावा यात्राधाम बहुचराजी की मास्टर प्लानिंग के अंतर्गत 81 करोड़ रुपए के खर्च से विभिन्न विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है। पावागढ़ और आसपास के धार्मिक स्थलों में 187.49 करोड़ रुपए के खर्च से विकास कार्य : पावागढ़ यात्राधाम और उसके आसपास के तीर्थ क्षेत्रों में लगभग 187.49 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू किए गए हैं।

पावागढ़ यात्राधाम में 121 करोड़ रुपए के खर्च से विभिन्न विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि मांची चौक में 12.91 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। इनमें ऑफिस ब्लॉक का 3 निर्माण, चाचर चौक की स्टोन फ्लोरिंग, मल्टीलेवल पार्किंग, प्रवेश द्वार, साइनेजिस, अग्निशम और जलापूर्ति जैसे विकास कार्यों का समावेश होता है। चांपानेर में 42 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च से सड़क निर्माण और पार्किंग के विभिन्न विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। पावागढ़ स्थित बड़ा तालाब के पास 11.58 करोड़ रुपए के खर्च से टेंट सिटी बनाई जाएगी। पोरबंदर, कच्छ, द्वारका और सिद्धपुर में 318.13 करोड़ रुपए के विकास कार्य : पोरबंदर, कच्छ, देवभूमि द्वारका और पाटण जिले में 318.13 करोड़ रुपए के खर्च से यात्राधामों का विकास शुरू किया गया है।

पोरबंदर जिले के माधवपुर स्थित कृष्ण-रुक्मणी यात्राधाम में 42.43 करोड़ रुपए, कच्छ में माता नो मढ यात्राधाम में लगभग 32.70 करोड़ रुपए और नारायण सरोवर में 30 करोड़ रुपए के खर्च से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी तरह, देवभूमि द्वारका में द्वारका कॉरिडोर का भव्य प्रोजेक्ट विचाराधीन है। इतना ही नहीं, बेट द्वारका के विकास के लिए 155 करोड़ रुपए की मास्टर प्लानिंग की गई है तथा 25 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं। दूसरी ओर, पाटण जिले के सिद्धपुर में 33 करोड़ रुपए के खर्च से विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं।

23 thoughts on “गुजरात सरकार द्वारा मुख्य यात्राधामों के आसपास स्थित छोटे धार्मिक स्थलों का शानदार विकास

  1. Yesterday, while I was at work, my cousin stole my apple ipad and tested to
    see if it can survive a thirty foot drop, just
    so she can be a youtube sensation. My iPad is now broken and she has 83 views.
    I know this is entirely off topic but I had to share it with someone!

  2. Hey I know this is off topic but I was wondering if
    you knew of any widgets I could add to my blog that automatically tweet my newest twitter updates.

    I’ve been looking for a plug-in like this for quite some time and was hoping maybe you would have
    some experience with something like this. Please let
    me know if you run into anything. I truly enjoy reading your blog and I look forward to
    your new updates.

  3. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added
    I get several emails with the same comment. Is there any way you can remove
    me from that service? Appreciate it!

  4. Magnificent beat ! I wish to apprentice whilst you amend your site, how can i subscribe for a
    blog web site? The account aided me a acceptable deal. I
    have been tiny bit acquainted of this your broadcast offered bright transparent concept

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...