@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी एवं बिहार खेल विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह के मौके पर निर्माणाधीन जरासंध स्मारक, राजगीर का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने वहां निर्माणाधीन संग्रहालय का भी जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर जो भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी उसके विषय में ऊपर में हिन्दी और नीचे अंग्रेजी में जानकारी दें ताकि लोगों को उच्छी तरह से प्रदर्श के बारे में अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक स्थल है जिसके विकसित होने से अधिक संख्या में लोग इसे देखने आएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में निर्माण कराए जा रहे पार्क और तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलिंग का निर्माण कराएं ताकि लोग सुरक्षित रहें। मुख्यमंत्री ने रोप-वे (झूला) के पास निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये।
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के संवाद कक्ष में माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। उन्होंने मीडियाकर्मियों से जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत नये जल स्त्रोतों का सृजन एवं अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाने वाली विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारियां साझा की। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, अभियंता प्रमुख, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण मनोज रमण, अभियंता प्रमुख, सिंचाई सृजन नंद कुमार झा, समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बेलछी प्रखंड में निर्माणाधीन प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा थाना भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण एक माह के अंदर पूर्ण हो जाएगा तथा सी.एच.सी. एवं थाना भवन का निर्माण कार्य जून, 2025 तक हो जाएगा।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा जिला अंतर्गत आने वाले पटना-गया-डोभी, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बाइपास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में जिन भू-स्वामियों कि भूमि अधिग्रहित हो गयी है उनका यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।
बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बसेरा- 2 कार्यक्रम के अंतर्गत भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब भूमिहिनों का भी अपना घर होगा। खुद का आशियाना बनाने का सपना मूर्त रूप लेने लगा।
वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय की अध्यक्षता में हाजीपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। उन्होंने सड़कों से अतिक्रमण हटाने, यातायात सुव्यवस्थित करने एवं जाम की समस्या से मुक्ति को लेकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकरियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अधअयक्षता में राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही बताया कि अभियान बसेरा फेज-2 जिले में कुल अब तक 1917 सर्वे के विरूद्ध 629 लोगों को जमीन उपलब्ध कराया गया है।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये 28 फरियादियों की समस्याएं सुनी एवं उनके समाधान हेतु उचित कार्रवाई की निर्देश दिये।|