माउंट कामेट एवं माउंट अबी गमिन अभियान फ्लैग-इन समारोह

@ नई दिल्ली

18 सितंबर, 2024  ITBP मुख्यालय में माउंट कामेट एवं माउंट अबी गमिन अभियान के फ्लैग-इन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे।

ITBP के कमलेश कमल जनसंपर्क अधिकारी ने हमें बताया की इस अवसर पर बल प्रमुख राहुल रसगोत्रा, महानिदेशक, अब्दुल गनी मीर, अपर महानिदेशक (मुख्यालय), बल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, अभियान दल के नेता, और बहादुर हिमवीरों की उपस्थिति रही।

महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने इस साहसिक अभियान की सफलता की जानकारी दी, जिसमें 25 सदस्यीय पर्वतारोही दल ने डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार के नेतृत्व में 27 से 29 अगस्त के बीच 7756 मीटर ऊँची माउंट कामेट और 7355 मीटर ऊँची माउंट अबी गमिन की सफल चढ़ाई की। यह सफलता पर्वतारोहण के क्षेत्र में ITBP की सफलता की कड़ी में एक और कीर्तिमान् है।

मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने इन साहसी पर्वतारोहियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि देश को इन वीर हिमवीरों की उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस पर्वतारोहण के क्षेत्र में अग्रणी रही है और गृह मंत्रालय द्वारा इस तरह के अभियानों और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की नीति आगे भी जारी रहेगी।

समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अभियान दल के साथ स्मरणीय ग्रुप फोटो खींची गई और जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर ने ITBP के साहसिक कार्यों और पर्वतारोहण में उत्कृष्टता को एक नई ऊँचाई दी है।

One thought on “माउंट कामेट एवं माउंट अबी गमिन अभियान फ्लैग-इन समारोह

  1. इस समारोह की फ्लैग ऑफ सेरेमनी देखा हमें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...