बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। इस दौरान भू-धारकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भू-धारकों को डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिये अधिक समय दिया जाए ताकि कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ नहीं हो और किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
👉  नीतीश कुमार ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि अंचल कार्यालयों में लंबित म्यूटेशन एवं परिमार्जन के मामलों का तेजी से अभियान स्वरूप निष्पादन सुनिश्चित कराया जाए ताकि भू- धारकों को समुचित डॉक्यूमेंट्स मिल सके। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य हेतु डॉक्यूमेंट्स का काम तथा म्यूटेशन, परिमार्जन एवं अभिलेखों के दुरूस्त करने का कार्य समानांतर तरीके से चलते रहना चाहिए।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉं चंद्रशेखर सिंह के द्वारा लोक शिकायत एवं सेवा शिकायत के 18 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। कार्यों में शिथिलता एवं जनहित के मामलों में संवेदनहीनता प्रदर्शित करने के आरोप में अंचल अधिकारी, दानापुर के विरूद्ध ₹ 5,000 का अर्थदंड लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 4500 लीटर शराब का विनष्टीकरण बाजार समिति, बक्सर के प्रांगण में कराया गया। उन्होंने बताया कि शराब का बाजार मूल्य लगभग 36 लाख रुपए से अधिक है ।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्श समिति- सह-समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं में वित्तीय समावेशन हेतु शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मुख्य सड़कों पर सड़क दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर सुधारात्मक कार्रवाई करें।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा समाहरणालय परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अंतर्गत “कचरा” से “कला” प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रदर्शनी का उन्होंने अवलोकन किया।
👉 वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा हाजीपुर के कोनहारा घाट के समीप नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।
👉 गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने पितृपक्ष मेला, 2024 के अवसर पर संवास सदन में बनाये गए मेला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...