बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
👉 नीतीश कुमार ने ग्रामीण विकास के योजनाओं के अंतर्गत हस्तांतरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के खाते में आज 1650 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है। इससे लाभुकों को तत्काल लाभ मिलना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि सतत् जीविकोपार्जन योजना का लाभ देशी शराब एवं ताड़ी उत्पादन और बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य समुदायों के लक्षित अत्यंत निर्धन परिवारों को मिल रहा है। इससे वे स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साथ ही इससे उनके परिवारों को भी लाभ हो रहा है। स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण के रूप में मिलनेवाली पूंजी का उपयोग जीविका दीदियां काफी बेहतर ढंग से अपने स्वरोजगार के लिए कर रही हैं। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं जिससे परिवार और समाज में काफी बदलाव आया है।
👉 नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के ‘संवाद कक्ष’ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों को विभाग से जुड़ी कार्ययोजना एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह, अपर सचिव राजीव कुमार वास्तव, संयुक्त सचिव मती वर्षा सिंह समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना जिला के 580 विद्यालयों में राज्य निधि से असैनिक कार्य की 2,465 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के जिलास्तरीय अभियंत्रण कोषांग की बैठक हुई। उन्होंने पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को विशिष्टियों के अनुरूप अतिरिक्त वर्ग, बाउंड्री वॉल, पेयजल तथा शौचालय सुविधाओं, विद्युतीकरण, परिसर विकास इत्यादि हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। डीसीएलआर चकिया को बिहार में ओवर ऑल पांचवां रैंक प्राप्त करने पर बधाई दी गयी।
👉 भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास पूर्ण कर लेने के उपरांत उन्हें घर की चाबी प्रदान की गयी। साथ ही जीविका द्वारा गठित 1866 स्वयं सहायता समूहों को तीन सांकेतिक चेक भी सौंपा।
👉 नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने EVM/VVPAT वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने CCTV कैमरा के व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को बेहतर रख-रखाव, सुरक्षा समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभाग से जुड़े योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
👉 सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दुर्गापूजा के अवसर पर रावण पुतला दहन एवं भरत मिलाप के आयोजन को लेकर आयोजकों, शांति समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं भीड़ प्रबंधन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को ऑनलाइन दाखिल-खारिज के मामले, मापी के मामले को कालबद्ध निष्पादन के निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु जिला शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा प्रेम, भाईचारा, शांति सद्भाव का महान पर्व है। सभी लोग शांतिपूर्वक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...