@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा कटिहार में बंदोबस्त प्रमाण पत्र एवं योजनाओं का लाभ वितरण तथा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इस मौके पर जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी। बिहार कैबिनेट ने मोकामा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने की घोषणा की वहीं बिहार पुलिस को हाईटेक बनाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दी है। अब बिहार की पुलिस को लैपटॉप और स्मार्ट फोन से लैस कर दिया जाएगा ताकि केस की जांच में तेजी लाने के लिए आईओ को हाईटेक बनाया जा सके और केस का अनुसंधान तुरंत किया जा सके। इसके लिए कैबिनेट 190 करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने धान, चावल अधिप्राप्ति तथा खद्यान्न के उठाव एवं वितरण को पूरी पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कृषि इनपुट अनुदान, आपूर्ति तथा अधिप्राप्ति कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अधयक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यों एवं संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कांत शास्त्री की अध्यक्षता में समारहणालय सभागार में जिला भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को कहा कि जिले में कई परियोजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। कई योजना संचालित है। सभी अधिकारी का दायित्व है कि उक्त परियोजना के संचालन में कहीं कोई दिक़्क़त नहीं हो इसके लिये नियमित निरीक्षण करते रहें।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कुल 16 फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में 203 रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव, 2024 को लेकर बैठक हुई। बैठक में निमित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री दिव्यांगन सशक्तिकरण ‘छत्र’ योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए मोटराईज्ड ट्राई साइकिल के प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गयी।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में सभी विभागों विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विकासात्मक एवं आपदा कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित सभी विभाग अंतर्गत चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ एवं तय विशिष्टियों के अनुरूप किया जाए।