@ जयपुर राजस्थान :
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और उन्हें सुगम प्रशासन देना राज्य सरकार का दायित्व है। इस दायित्व के निर्वहन के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। किसी भी अपराधी और असामाजिक तत्व को आमजन की सुरक्षा व शांति में खलल डालने नहीं दिया जाएगा। दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी भी पुलिस के आप्त वाक्य ”अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास” पर खरी उतरेगी। यह चौकी क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर में दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि दरगाह सम्पर्क सड़क एवं इसके आसपास के इलाकों में आमजन की ओर से लगातार यह शिकायतें आती रही हैं कि असामाजिक तत्व आते जाते लोगों व क्षेत्र में रहने वालो को परेशान करते रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई में भी समय-समय पर इस इलाके में अपराधियों की शरण व गतिविधियां सामने आती रही है। इस कारण लम्बे समय से पुलिसिंग को बेहतर बनाने की दिशा में काम चल रहा था। पिछले विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री से इस सड़क पर पुलिस का स्थाई इंतजाम करने के लिए आग्रह किया गया और उन्होंने यहां पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मंजूरी दे दी।
देवनानी ने कहा कि इस चौकी के बनने से आसपास के क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों व अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा कानून का इकबाल बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का नव निर्माण व अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण पर उनके आग्रह पर ही किया गया था। इसके साथ ही यहां पर सामुदायिक भवन भी बनवाया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि चौकी का निर्माण तय समय सीमा में करवाया जाए। साथ ही यहां पर पूरी तरह से मुस्तैद व सख्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाए ताकि आमजन निर्भय होकर रह सके।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, रमेश सोनी सहित जन प्रतिनिधि,आमजन व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।