@ जयपुर राजस्थान
डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने फील्ड के अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आमजन से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं।
उन्होंने मुख्यालय से लगाए गए नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि प्रभावी मॉनीटरिंग के साथ ही सर्किल क्षेत्र के अपने दौरों में लापरवाह पाए जाने पर ऐसे कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डोगरा शनिवार को विद्युत भवन में जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अभियंताओं के साथ समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से एक-एक कर उनके दौरों का फीडबैक लिया और उन्हें गहनता से नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
डिस्कॉम चेयरमैन ने कहा कि नोडल अधिकारी सब डिवीजन कार्यालयों में मीटर कनेक्शन, बिजली बिल में सुधार, लोड बढ़ाने, रिकवरी, मेटेरियल की उपलब्धता, अधिक छीजत एवं अधिक ट्रिपिंग वाले फीडर, डिफेक्टिव मीटर पीएम सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना, आरडीएसएस के कार्यों की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल आदि से संबंधित प्रकरणों पर भी गहन निरीक्षण करें और मुख्यालय को नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में निदेशक (तकनीकी), मुख्य अभियंता (मैटेरियल मैनेजमेंट), जयपुर, भरतपुर एवं कोटा के जोनल मुख्य अभियंताओं, पीपीएम, एम एंड पी एंड आईटी, तथा टीएस एंड क्यूसी विंग के अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंता क्वालिटी कंट्रोल (द्वितीय) तथा अधीक्षण अभियंता (एम एंड पी जयपुर जोन) ने सभी 20 सर्किलों के बीते माह में किए गए निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिन्दुओं के निष्कर्ष से अवगत कराया।
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने वृत्त वार बिजली छीजत एवं रिकवरी, पीएम सूर्यघर बिजली योजना, बिजली कनेक्शनों की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अभियंताओं को उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य लेखा नियंत्रक, सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता भी मौजूद रहे।