आयुर्वेद और योग के प्रति जन स्वीकार्यता में महत्वपूर्ण बदलाव : प्रतापराव जाधव

@ नई दिल्ली

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011SFV.jpg

प्रतापराव जाधव ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और उपचारों की समीक्षा की। संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उनकी सरकार आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने के प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रयास को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।

मंत्री महोदय ने इस बात का भी जिक्र किया कि औपनिवेशिक काल और विदेशी आक्रमणों के दौरान आयुर्वेद और हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को काफी हानि हुई, लेकिन वर्तमान में योग और आयुर्वेद के प्रति धारणा में वैश्विक बदलाव आया है और इनकी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार के लिए अगले पांच वर्षों में 10 नए आयुष संस्थान खोले जाएंगे, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक इससे लाभ उठा सके।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री महोदय ने बताया कि राष्ट्रपति ने संस्थान का दौरा करने की इच्छा जताई थी और एक मंत्री के तौर पर वे तैयारियों का जायजा लेने आए हैं।

इस मौके पर, संस्थान की निदेशक प्रो. तनुजा नेसारी ने मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, आयुर्वेद को बढ़ावा देने में मंत्री महोदय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उनका मार्गदर्शन और सहयोग आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने और इसे वैश्विक मंच पर स्थापित करने में मदद करता रहेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ZPTC.jpg

अपने दौरे के दौरान,  प्रतापराव जाधव ने अस्पताल परिसर का विस्तृत अवलोकन किया और कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया।

जाधव ने दिवंगत प्रोफेसर संजय गुप्ता, तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक की स्मृति में निर्मित एक सभागार का भी उद्घाटन किया,जिनका कोविड-19 महामारी के दौरान निधन हो गया था। इसके अलावा, उन्होंने आगामी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन,आरोह-2024 के लिए एक विवरण-पुस्तिका को जारी किया। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया,जिनमें आयुष आईसी विभाग के उप महानिदेशक सत्यजीत पॉल और कई अधिकारी शामिल थे। एआईआईए के अन्य उपस्थित लोगों में डीन पीएचडी प्रोफेसर महेश व्यास, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर आनंद रमन शर्मा, अपर चिकित्सा अधीक्षक योगेश बडवे सहित विभिन्न अधिकारी, विद्वान और कर्मचारी शामिल थे।

3 thoughts on “आयुर्वेद और योग के प्रति जन स्वीकार्यता में महत्वपूर्ण बदलाव : प्रतापराव जाधव

  1. Excellent post. I was checking continuously this blog and I’m impressed!
    Very useful info particularly the last part 🙂 I
    care for such information much. I was looking for this certain information for a long
    time. Thank you and best of luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...