अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज

@ नई दिल्ली :

अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को हाल ही में OTT से डिलीट कर दिया गया। हालांकि, अब ये फिल्म एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने को तैयार है। ये फिल्म दोबारा OTT पर कब रिलीज होगी, उसकी जानकारी सामने आ गई है। आप प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को देख पाएंगे।

‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 372।4 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि बजट के लिहाज से कम है। माना जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 350 करोड़ रुपये खर्च किए थे। थिएटर्स के बाद मेकर्स इस फिल्म को रेंट पर OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर लेकर आए।

प्राइम वीडियो पर पहले ये फिल्म 499 रुपये की कीमत पर मौजूद थी। यानी आप 499 रुपये में रेंट पर इस फिल्म को देख सकते थे। बाद में इस कीमत को कम करके 199 रुपये कर दिया गया। वहीं फिर हाल ही में इस फिल्म को प्राइम वीडियो से हटा दिया गया। यानी अब रेंट पर लेकर आप इस फिल्म को नहीं देख सकते हैं। रेंटल वर्जन डिलीट होने के बाद अब ये फिल्म प्राइम वीडियो पर नॉर्मल रिलीज होने जा रही है। यानी अब इस फिल्म को प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन के साथ देखा जा सकता है।

ये फिल्म 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। अगर आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो आप ये फिल्म देख पाएंगे। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर जैसे सितारे नजर आए हैं।

‘सिंघम अगेन’ के साथ ही थिएटर में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म भी OTT पर रिलीज होने जा रही है। ‘सिंघम अगेन’ के साथ ही ये फिल्म भी OTT पर 27 दिसंबर को आ रही है। जहां एक तरफ अजय की फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है तो वहीं कार्तिक की फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...