@ चंडीगढ़ हरियाणा :
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में आयोजित जनता कैंप के दौरान विभागीय लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। इस कैंप में उन्होंने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने दिव्यांग की पेंशन में देरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के इन्वेस्टिगेटर को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में देरी पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।