बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम किया

@ नदिया पश्चिम बंगाल

BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा चौकी मधुपुर, 68वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने पश्चिम बंगाल के जिला नदिया में भारत बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया और 10 सोने के बिस्कुट जब्त किए, जब तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को सीमा बाड़ के ऊपर फेंक कर बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त किए गए सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 1.17 किलोग्राम है और अनुमानित मूल्य 86.87 लाख रुपये है।

जानकारी के अनुसार, BSF खुफिया विभाग ने सीमा चौकी मधुपुर, 68वीं बटालियन के जवानों को सोने की तस्करी की पुख्ता जानकारी दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को सतर्क कर दिया गया। ड्यूटी के दौरान महिला जवानों ने बेतना नदी के पुल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भारत की ओर बढ़ते देखा।

महिला कांस्टेबल अपने साथी जवान के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और आईबीबीआर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे तस्करों को ललकारा तथा इलाके की घेराबंदी कर दी। यह देख तस्कर घबरा गए और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इसके बाद क्यूआरटी के साथ आसपास के इलाके में गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आईबीबीआर पर घास वाले इलाके में एक प्लास्टिक का पैकेट पड़ा मिला।

इसे खोलने पर उसमें से 10 सोने के बिस्किट बरामद हुए। सोने के बिस्किट को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए बीओपी मधुपुर लाया गया। जब्त सोने को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग, बगदाह को सौंप दिया गया है। BSF, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने BSF कर्मियों द्वारा सफल अभियान पर संतोष व्यक्त किया।

उन्होंने तस्करी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए BSF की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी BSF के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिए दें। ठोस सूचना देने पर पर्याप्त इनाम दिया जाएगा तथा सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...