भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने अपने मातृशक्ति जन संपर्क कार्यक्रम के तहत उनसे संपर्क कर सहयोग माँगा

@ देहरादून उत्तराखंड :

संगीता ढोंडियाल प्रसिद्ध लोक गायिका से पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के सलाहकार रहे भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने अपने मातृशक्ति जन संपर्क कार्यक्रम के तहत भेंट की व उनका सहयोग माँगा, जिसे लोक गायिका ने सहर्ष स्वीकार किया। विदित हो संगीता जी जल्द ही कनाडा में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं। आप उत्तराखण्ड स्वरकोकिला के नाम से विख्यात हैं, उत्तराखण्ड रत्न, गढ़ गायिका व उत्तराखण्ड उदय सम्मान से भी विभूषित हैं। उन्होंने ध्यानी जी जैसे योग्य व्यक्ति के प्रयासों की प्रशंसा की।

बीना बेंजवाल एवं मान रमाकान्त बेंजवाल के रूप में प्रकाश सुमन ध्यानी जी ने एक ऐसे दम्पत्ति से मुलाक़ात की जो संयुक्त रूप से हिन्दी, गढ़वाली साहित्य लेखन, भाषा, व्याकरण आदि मे..विधाओं के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

बेंजवाल केंद्रीय विद्यालय से V.R.S लेकर साहित्य साधना में रत हैं, तथा रमाकान्त .. राज्यपाल सचिवालय.. से सेवानिवृत्त होकर गढ़वाली भाषा, व्याकरण आदि पर शोधरत हैं। प्रकाश सुमन ध्यानी जी ने अपने मात्र शक्ति जन संपर्क कार्यक्रम के तहत उनसे संपर्क कर सहयोग माँगा। सहृदय दम्पत्ति ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

रानू बिष्ट एक Woman Entrepreneur हैं। आप उत्तराखण्ड राज्य की पहली महिला प्रकाशक एवं मुद्रक हैं। आप Devbhoomi Printer and Publisher Association की President भी हैं। इतना ही नहीं वे देश के किसी भी राज्य में पहली महिला प्रिंटर एंड पब्लिशर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट हैं। आप समय साक्ष्य प्रकाशन मी संचालिका हैं।

भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने अपने मात्रशक्ति जन-संपर्क कार्यक्रम के तहत उनसे गहन चर्चा वार्ता की। रानू बिष्ट ने ध्यानी जी के कार्यक्रम की तारीफ़ की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...