@ नई दिल्ली
भारतीय नौसेना की INSV तारिणी ने भारतीय मानक समय के अनुसार लगभग 1130 बजे अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (IDL) को सफलतापूर्वक पार कर लिया। जैसे ही जहाज पूर्व की ओर रवाना हुआ, चालक दल ने तिथि परिवर्तन के हिसाब से अपनी घड़ियों को समायोजित किया, जो लगातार दो कैलेंडर दिनों के सम्मिश्रण का प्रतीक है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि चालक दल के चल रहे वैश्विक जलयात्रा अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।