भारतीय तटरक्षक बल का ALH बचाव अभियान चिकित्सा सहायता के लिए समुद्र में उतरा

@ नई दिल्ली

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसने गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी, उसे 02 सितंबर 24 को लगभग 2300 बजे भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यों को चिकित्सा सहायता के लिए पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में उतारा गया।

यह बचाव अभियान पोत के मालिक से प्राप्त अनुरोध के जवाब में किया गया।

ICG एएलएच हेलीकॉप्टर जिसमें 04 वायु चालक दल सवार थे, को कथित तौर पर उक्त अभियान के दौरान समुद्र में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है और शेष 03 चालक दल की तलाश जारी है। विमान का मलबा मिल गया है।

यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने के लिए पोत के पास पहुंच रहा था। वर्तमान में ICG ने तलाशी अभियान के लिए 04 जहाजों और दो विमानों को लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...