@ गाजियाबाद उत्तरप्रदेश : नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क सुविधा को विस्तार देने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल के तहत 01 मार्च, 2025 को कोलकाता-हिंडन-गोवा के लिए अपने विमान बोइंग-737 की उड़ान सेवा शुरू की है। नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने इस उड़ान सुविधा का शुभारंभ हिंडन में किया, जिससे असैन्य – सैन्य समन्वय का अनुकरणीय प्रदर्शन होता है।
हिंडन हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित है। अपनी रणनीतिक स्थिति, दोहरे उपयोग की क्षमता, सैन्य अवसंरचना और विविध हवाई यातायात को संभालने की क्षमता के कारण यह देश के लिए एक महत्वपूर्ण संपदा है। हिंडन से उड़ानें शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाई यातायात के भार को कम करने में काफी मदद मिलेगी।
उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) परियोजना के तहत यह उड़ान, सैन्य और असैन्य हवाई संचालन दोनों को सुविधायुक्त बनाने तथा विभिन्न स्थानों तक बेहतर पहुंच की सुविधा प्रदान करने की भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
भारतीय वायु सेना देश की अकाशीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने मूल मिशन के अलावा, उड़ान परियोजना जैसी योजनाओं का सहयोग करके राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देती है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में क्षेत्रीय हवाई संपर्क सेवाओं को बढ़ाना है।