भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन द्वारा फायर ड्रिल कर बताये आग से वचाव के उपाय

@ कमल उनियाल उत्तराखंड :-

फायर ड्रिल आग से नियन्त्रण आग से आने वाले मानव संकट विनाशकारी आंवाछित आग को बुझाने का प्रशिक्षण से फायर ड्रिल एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं। जो कि आग लगने की स्थिति से सुरक्षा में सुरक्षा और बचाव के लिए अति आवश्यक है जिससे मानव जीवन में आग के दुष्परिणामो को रोका जा सकता है।

इसी के तहत भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेलगाँव जयहरीखाल के परिसर में छात्र छात्राओं को अग्नि नियन्त्रण यन्त्र फायर ड्रिल मशीन के समन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभागीय वन अधिकारी भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन ने बताया आग से बचाने रोकथाम की जानकारी सभी को होनी चाहिए। जानकारी से बडी अनहोनी को रोका जा सकता है इस तरह फायर ड्रिल प्रशिक्षण से स्कूल, जंगल, आवास, अस्पताल में आग से होने वाली दुर्घटना से निजात मिलेगी।

वनक्षेत्र अधिकारी जयहरीखाल रेंज ने डेमो के लिए फायर ड्रिल चलाया और आग से होने वाली क्षति के बचाव, रोकथाम, आग को नियन्त्रण करना के बारे में जानकारी दी और फायर उपकरण चलाने की छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी और कहा इस तरह के प्रशिक्षण से जनजागरूता के साथ आग लगने वाली घटनाओ को सजग होकर काबू किया जा सकता है।

इस मौके पर उप प्रभागीय वन अधिकारी प्रशान्त हिन्दवाण, वन दरोगा हरक सिंह दानु, रमेश गुसाँई वन आरक्षी संजय कंडारी, नोमान अली, संदीप आर्य, राकेश वेदवाल, रवीन्द्र सिह, फायर वाचर भारत सिह, कुलदीप सिह, आशीष कुमार, मुकेश कुमार, सहित महाविद्यालय के शिक्षक, छात्राये, छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en English